AC के 5 सीक्रेट टिप्स: बिजली का बिल आएगा कम, चुटकियों में ठंडा हो जाएगा कमरा

by Kakajee News

गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। गर्मी में ज्यादातर लोग अपने घरों में एसी (AC) का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि कुछ एसी का इस्तेमाल इसलिए कम करते हैं ताकि बिजली का बिल कम आए। अगर आपके घर में भी एसी लगा है तो आपको हम ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं,जिनको अपनाकर आप एसी की कूलिंग और इफिशेन्सी को बेहतर तो कर ही पाएंगे। इसके साथ ही बिजली का बिल भी कम आएगा।

AC के साथ पंखा भी करें ऑन
कई बार ऐसा होता है कि AC को ऑन करने के बाद कमरे का तापमान ठंडा होने में थोड़ा समय लगता है। ऐसे में अगर आप कमरे में एसी की कूलिंग को बेहतर करना चाहते हैं तो AC ऑन करने के साथ ही पंखे को भी ऑन कर दें। ध्यान रखें कि पंखे को कम या मीडियम स्पीड पर ही चलाएं। इससे आपका कमरा ज्यादा जल्दी ठंडा होगा।

AC फिल्टर को समय-समय पर करें साफ
बिजली के ज्यादा बिल के डर से कई लोग ज्यादा समय तक एसी को ऑन नहीं रखते। लेकिन अब आपको एसी के ज्यादा बिल से डरने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको एक काम करना होगा। आप अपने एसी के फिल्टर को हर दो हफ्ते में साफ करते रहे। इससे एसी का बिजली बिल भी कम आएगा और एसी कूलिंग भी ज्यादा देगा।

धूप में न रखें आउटर यूनिट
अगर आप नया एसी खरीदकर लाए हैं और चाहते हैं कि आपका एसी जल्दी खराब न हो और ज्यादा समय तक चले तो ध्यान रखें कि एसी को इंस्टॉल करने के बाद उसके पिछले हिस्से यानी आउटर यूनिट को ऐसी जगह पर न रखें जहां सीधी धूप पड़ रही हो।

टेम्परेचर 24 डिग्री पर सेट करें
कई लोगों का ऐसा मानना है कि अगर वो अपने एसी को कम तापमान पर रखते हैं तो उससे उनका एसी जल्दी और बेहतर कूलिंग देता है। हालांकि आपको बता दें कि ब्युरो ऑफ एनर्जी इफिशेन्सी (BEE) का कहना है कि आपको अपने एसी से बेस्ट कूलिंग तब मिलेगी जब आप उसे 24 डिग्री पर सेट करेंगे। इससे बिजली का बिल भी कम आएगा।

एसी की सर्विसिंग
कई बार लोग एसी खरीदने के बाद कई साल तक उसकी सर्विसिंग नहीं करवाते। इससे एसी की कूलिंग पर भी फर्क पड़ता है और बिजली का बिल भी ज्यादा आता है। ऐसे में अपने एसी की समय-समय पर सर्विस कराना चाहिए। इससे एसी बेहतर कूलिंग करता है, लंबे समय तक चलता है और बिजली की भी बचत होती है।

Related Posts