रायगढ़। रायगढ़ जिले के तमनार थाना के अंतर्गत आने वाले पालीघाट में मिली दो लाशों के मामले में दोनों शवों की शिनाख्त करने के लिये परिवार वालों को बुलाया है। जिनमें दोनों मृतक के नाम पवन उपाध्याय व प्रवीण ओझा सामने आ रहे हैं। इतना ही नही दोनों पेशे से वाहन चालक हैं और अस्थाई तौर पर छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार मंे रहते थे। पुलिस की मानें तो इनका मूल निवास यूपी है और यहां कुछ दिनों से आकर वाहन चलाकर अपनी रोजी रोटी चला रहे थे। आज दोनों शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद शवों को परिवार को सौंपा जा रहा है।
दो युवकों की लाश के मामले में आज धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा ने काकाजी डाॅट काम को बताया कि दोनों की लाशें लगभग सप्ताह भर पुरानी है और इनके कपड़ों से परिवार वालों ने पहचान की है। जिसकी पुष्टि होनी बाकी है। उन्होंने बताया कि अभी तक पवन उपाध्याय व प्रवीण ओझाका नाम सामने आ रहा है जो कई दिनों से घर नही पहुंचे हैं।
बातचीत के दौरान दीपक मिश्रा ने काकाजी डाॅट काम को यह भी बताया कि प्रारंभिक तथ्यों के आधार पर यह मामला हत्या से जुडा हो सकता है और मौके पर कुछ महत्वपूर्ण सुराग भी हाथ लगे हैं। साथ ही साथ परिवार वालों ने शवों के कपडों के आधार पर पहचान की है।
घटना स्थल बदलने की आशंका हुई गहरी
धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा ने इस पूरे मामले को हत्या की आशंका से इंकार नही किया है उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि दोनों युवकों की हत्या कहीं और की गई है और उनके शवों को छुपाने के लिये पालीघाट का सुरक्षित स्थान मानकर फेंका गया है। चूंकि लाश चार से पांच दिन पुरानी है। जो लगभग सड़ने की स्थिति में थी और उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है।