खालिस्तानी समर्थकों पर पुलिस की कार्रवाई, समर्थन में नारे लगाने वाले 4 पहुंचे जेल,

by Kakajee News

रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस ने चार खालिस्‍तान समर्थक हरप्रीत सिंह, दिलेर सिंह, मनिन्दर सिंह, हरविंदर सिंह को पुलिस ने कल देर शाम गिरफ्तार किया है। चारों को आईपीसी की धारा 147, 153 और 505 के तहत गिरफ्तार की गई है। चारो आरोपियों ने अपने अन्य समर्थकों के साथ राजधानी रायपुर में अमृतपाल के समर्थन में नारेबाजी करते हुए रैली निकालते हुए देश विरोधी नारे लगाए थे। जिस पर विधानसभा में भी जमकर बवाल हुआ था। इसके बाद मुख्यलमंत्री भूपेश बघेल ने भी गंभीरता से लेते हुए पुलिस को कडी कार्रवाई के निर्देश दिये थे और उसके बाद पुलिस ने रैली के फोटो वीडियो के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

यहां बताना लाजमी होगा कि पंजाब से फरार आरोपी खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह के समर्थन में सिखों ने रायपुर के तेलीबांधा गुरुद्वारा से रैली निकालकर पंचशील नगर स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। जिसके बाद थाना सिविल लाइन में इनके विरुद्ध नोटिस जारी किया गया था। नोटिस में सीसीटीवी फुटेज और उनके द्वारा जारी किए गए वीडियो के आधार पर दिलेर सिंह रंधावा, मनिंदरजीत सिंह उर्फ मिन्टू, हरविंदर सिंह सन्धू उर्फ हरिन्दर सिंह खालसा, हरप्रीत सिंह रंधावा उर्फ चिन्टू एवं अन्य को थाने में पेश होने को कहा गया था।

 

बाद में चारो आरोपियों के खिलाफ लोक शांतिभंग होने की संभावना के मद्देनजर और वीडियो इत्यादि से प्राप्त जानकारी के आधार पर एफआईआर दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपी दिलेर सिंह रंधावा, हरविंदर सिंह सन्धु, हरप्रीत सिंह रंधावा, मनिंदरजीत सिंह के खिलाफ धारा 147, 153(ए) और 505 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Related Posts