कोरबा जिले के पुलिस सहायता केन्द्र-मानिकपुर थाना-कोतवाली में एक गंभीर मामला दर्ज हुआ था। एक नाबालिग के साथ बलात्कार करने और जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी धमेन्द्र कुमार साहू को पुलिस ने 72 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।
आरोपी धमेन्द्र कुमार साहू उर्फ धन्नु, उम्र-43 वर्षीय मूलतः सहसा थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा, का रहने वाला है और पिछले कई सालों से मानिकपुर डीपरापारा में निवास करता है। आरोपी को 72 घंटे के भीतर मानिकपुर चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा दिया है।
बताया जा रहा है कि पूरा मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है जहां आरोपी 43 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार ने अपने सौतेली बेटी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। धर्मेंद्र कुमार पहले से शादीशुदा है और उसकी दो पत्नी है दोनों के तीन-तीन बच्चे भी हैं जिसे छोड़ दिया है अब मानिकपुर क्षेत्र में एक शादीशुदा महिला के साथ शादी कर साथ में रह रहा था महिला भी शादीशुदा है और उसका पति भी पिछले कई सालों से छोड़ दिया है जहां अपने दो बेटियों के साथ में रहती है।
घटना दिनांक आरोपी घर पहुंचा इसके बाद बेटी घर पर अकेली थी उसकी मां किसी काम से कहीं गई हुई थी जहां सुनेपन का फायदा उठाकर उसने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। और उसे इस बात को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था लेकिन पीड़िता ने घटना के बाद अपनी मां को आपबीती बताई और इसकी शिकायत मानिकपुर चौकी पुलिस से की गई जहां पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू की और जेल दाखिल किया गया।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि शिकायत के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल गिरफ्तार कर उसे जेल दाखिल किया गया है।
