जंगली सुअरों का झुंड घुसा घर में, दहशत में मची अफरा-तफरी, काफी मशक्कत के बाद वन विभाग ने भगाया बाहर, पढ़ें पूरी खबर

by Kakajee News

छत्तीसगढ़ के मरवाही के चिचगोहना इलाके में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब गांव के ही रहने वाले राय परिवार ने घर के अंदर कमरे में एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन-तीन जंगली सुअर को देखा। फिर क्या था घर वाले घर से बाहर आ गए और मामले की जानकारी वन विभाग को दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने काफी मसक्कत के बाद तीनों जंगली सुअर को घर से बाहर खदेड़ा। जिसके बाद सुअर जंगल की ओर भाग गए, तब कहीं जाकर घर वालो ने राहत की सांस ली।

मामला मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र का है, जहां पर चिचगोहना गांव में रहने वाले पंकज राय के घर में आज उस समय हड़कंप मच गया जब घर के लोगों ने एक कमरे में तीन जंगली सुअर को देखा। फिर क्या था डरे सहमे लोग घर को खुला छोड़ बाहर निकल गए और घर के अंदर जंगली सुअर के घुसे होने की जानकारी मरवाही वन परिक्षेत्र के अधिकारियों को दी। मामले की जानकारी मिलते ही मरवाही वन अमला चिचगोहना में पंकज राय के निवास पहुंचा और घर में घुसे तीनों जंगली सुअरों को बड़ी मसक्कत के बाद जंगल की ओर खदेड़ा।

वहीं घर वालों की मानें तो शायद उनके घर का पीछे का दरवाजा खुला रह जाने के कारण सुअर पीछे के दरवाजा से अंदर घुस आए। बता दें कि चिचगोहना गांव सोननदी के किनारे जंगल से लगा हुआ गांव है और इस इलाके में जंगली सुअर के साथ काफी संख्या में भालू और जंगली जानवरों की मौजूदगी है। जो आए दिन जंगलों से गांव और बस्ती में आ जाते हैं।

Related Posts

Leave a Comment