कई स्कूलों में छुट्टी, यात्री बस पर पथराव, पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

by Kakajee News

विश्व हिन्दू परिषद ने छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के साजा थाना क्षेत्र के बीरनपुर गांव में एक विशेष वर्ग समुदाय की ओर से की गई हत्या को लेकर आज छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। बीजेपी, बजरंग दल, करणी सेना छत्तीसगढ़ समेत कई संगठनों बंद का समर्थन किया है। वहीं चेंबर समेत व्यापारिक, व्यावसायिक संगठनों ने बंद का समर्थन किया है। बंद को देखने हुए रायपुर के कुछ स्कूलों में आज छुट्दी दे दी गई है। हालांकि, परीक्षाओं को ध्यान में रखकर कई स्कूल-कॉलेज को बंद नहीं कराया जाएगा।

राजधानी रायपुर में दुकान बंद कराने के लिए विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्त्ता आज सड़क पर उतरे। इस दौरान रावणभाठा अंतरराज्यीय बस स्टेंड में यात्री बस पर पथराव किया गया। बंद कराने बस में पत्थर बरसाकर तोड़फोड़ की गई। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता बसों को बंद कराने अंतरराज्यीय बस स्टैंड पहुंचे थे। इस दौरान बस का परिचालन बंद ना होने से नाराज कार्यकर्ताओं ने बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी। सुरक्षा को लेकर एसडीओपी, तहसीलदार, एसडीएम, टीआई समस्त सरकारी अमला मौके पर मौजूद रहे। रायपुर में जय स्तंभ चौक, फाफाडीह, तेलीबांधा, नया बस स्टैंड इलाके में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और भाजपा के कार्यकर्ता दुकानें बंद कराने निकले हैं।

दूसरी ओर रायपुर पुलिस ने बंद को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। पेट्रोलिंग और कुछ स्थानों पर फिक्स पिकेट्स बनाए गए हैं। पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी नागरिक को परेशानी हो तो वे स्थानीय थाना प्रभारी या जिला कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर-9479191099 पर से संपर्क कर सकते हैं।

लोगों से बंद के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने का अनुरोध किया गया है। पुलिस ने रायपुर बंद के आह्वान को लेकर रायपुर पुलिस के थाना, सब डिवीजन और जिला स्तर पर अलग – अलग समुदायों के साथ बैठक कर चर्चा की । श्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के प्रमुखों और सदस्यों से रायपुर बंद को लेकर क़ानून व्यवस्था बनाये रखने पर चर्चा की गई है।

Related Posts