Raigarh News: वन भूमि में तैयार किया आशियाना, पेड़ काटे और नाले का पाटकर बना ली खेत, डीएफओ से शिकायत के बाद……पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

रायगढ़। वन मंडल रायगढ़ में कई ऐसे वन भूमि है जिस पर लगातार कब्जा हो रहा है। वन परिक्षेत्र रायगढ़ में भी कुछ इसी तरह की स्थित लंबे समय से देखी जा रही है जहां कोरियादादर क्षेत्र में तो वन भूमि में कब्जा है ही। अब लीज में दिये गए कोसाबाडी क्षेत्र के वन भूमि पर भी अतिक्रमण हो रहा था। जिसकी शिकायत बुनियादी बीज प्रगुणन एवं प्रशिक्षण केन्द्र के कर्मचारी द्वारा वन मंडल कार्यालय में की गई। जिसके बाद भले ही कब्जाधारी को नोटिस जारी किया गया पर इससे यह स्पष्ट हो रहा है कि वन भूमि पर लगातार अतिक्रमण कारियों की नजर है।

Raigarh News:  इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बोईरदादर रोड स्थित वन भूमि का 117.81 हेक्टेयर को प्रतिवर्ष रायल्टी देकर तसरकोसा बीज, कोसा उत्पादन का कार्य किया जा रहा है जिसके फिल्ड निरीक्षण के दौरान पाया गया कि तसर फार्म बोईरदादर के अंदर बरसाती नाला है। जिसके आसपास में केन्द्र द्वारा पौधा रोपित कौहा प्लांटेंशन है। जहां पर अतिक्रमण किया जा रहा था और यहां कच्चा घर बनाया गया। इसके अलावा यहां के कई पेड़ों को काटकर खेत भी बना दिया गया है। जिसकी शिकायत कोसा उत्पादन केन्द्र के कर्मचारी द्वारा पिछले दिनों वन मंडलाधिकारी से लिखित में की गई। जिसके बाद बताया जा रहा है कि अतिक्रमणकारी को नोटिस जारी किया गया है। ऐसे में जानकारों का कहना है कि शुरूआत तौर पर इसी तरह अतिक्रमण किया जाता है धीरे-धीरे विभागीय कर्मचारियों की अनदेखी के बाद अतिक्रमण बढ़ने लगता है। फिलहाल यहां कच्चा मकान अब भी बना हुआ है और इसे कब तक ढहाया जाएगा यह आने वाला समय बताएगा।

 

वन भूमि में बना लिया था खेत
मौके पर देखने पर यह भी पता चलता है कि कच्चा मकान बनाकर वन भूमि पर अतिक्रमण किया जा रहा था साथ ही यहां वन भूमि पर खेत भी बना दिया गया है। इसमें पूर्व में फसल लगाने के भी निशान साफ तौर पर देखे जा सकते हैं। समय पर इसकी शिकायत नही होती तो आने वाले समय और भी अधिक अतिक्रमण होनें की संभावना थी। Raigarh News

 

वन भूमि में लगातार हो रहा अतिक्रमण
वन परिक्षेत्र रायगढ़ की करें तो अब यह संबंधित विभागीय अधिकारियों के नियंत्रण से बाहर हो रहा है। क्योंकि इससे पहले जुर्डा में तालाब गडबड़ी का मामला सामने आ चुका है। तो अब लगातार वन भूमि पर अतिक्रमण की खबरें भी सामने आने लगी है। इससे वन कर्मियों के जंगल गश्त पर भी सवाल उठने लगे हैं। Raigarh News:

 

क्या कहते हैं शिकायतकर्ता
इस संबंध में शिकायतकर्ता वनमाली पटेल ने बताया कि वन भूमि पर कोसा बीज उत्पादन केन्द्र लीज पर संचालित हो रहा है जहां वन भूमि पर एक ग्रामीण दंपत्ति के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा था, जिसकी शिकायत लिखित में पिछले दिनों वन मंडल कार्यालय में डीएफओ से की गई है। यहां खेत भी बना दिया गया था। Raigarh News

Related Posts