India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट ब्रिसबेन में खेला जा रहा है। शुक्रवार को टेस्ट का पहला दिन है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। मेजबान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में पैवेलियन लौट गए। डेविड वॉर्नर ने केवल एक रन बनाया और मोहम्म्द सिराज की गेंद पर रोहित शर्मा ने उनका कैच पकड़ा। वहीं मार्कस हैरिस भी केवल 5 रन बना पाए और शार्दुल ठाकुर की गेंद पर वाशिंगटन सुंदर के हाथों कैच आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 271 रन बना लिए हैं। वहीं पांचवां विकेट लाबुस्चगने का रहा, जिन्होंने 108 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलियाई पारी का तीसरा विकेट स्टीव स्मिथ के रूप में गिरा, जिन्होंने 36 रन की पारी खेली। चौथा विकेट मैथ्यू वेड का रहा जिन्होंने 45 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से टी. नटराजन ने दो, तो मो. सिराज, शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिए।
यह सीरीज का चौथा टेस्ट है। दोनों टीमों में 1-1 टेस्ट जीता है जबकि पिछला सिडनी टेस्ट ड्रा रहा था। दोनों टीमें खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है। भारतीय खेमे में यह समस्या बड़ी है। वहीं विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे कप्तानी कर रहे हैं। सिडनी टेस्ट नस्लीय टिप्पणियों के कारण भी चर्चा में रहा। दर्शकों के बीच से भारतीय खिलाड़ियों, मो. सिराज और जसप्रीत बुमराह पर अभद्र टिप्पणी की गई। वहीं मैदान पर भी ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की बर्ताव निराशाजनक रहा, जिसके लिए उन्होेंने माफी भी मांगी।