बीजापुर। इस वक्त की बड़ी खबर छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से आ रही है जहां नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाते हुए गिट्टी परिवहन में लगे दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया है।
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के बस्तर में प्रियंका गांधी के दौरे के बीच बीजापुर में नक्सलियों ने उत्पात मचाते हुए गंगालूर मार्ग पर गिट्टी परिवहन में लगी दो टिप्पर वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। नक्सलियों ने पदेड़ा गांव के पास घटना को अंजाम,गंगालूर थाना क्षेत्र का मामला, इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची चुकी है।