प्रदेश की कांग्रेस भूपेश बघेल सरकार ने अपने वायदा से पूरा किया ज्यादा – विधायक प्रकाश नायक

by Kakajee News

जनसंपर्क अभियान में विधायक प्रकाश नायक ने ग्राम गोतमा ( हरिजन मोहल्ला ), गोतमा (बस्ती), केशापाली, ठाकुरपाली, टिनमिनी (पंचपारा), टिनमिनी में की ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात

रायगढ़. आप लोगो के बीच आपसे भेट मुलाकात करने और आपके सुख दुख में शामिल होने आया हूं।प्रदेश में 4 वर्षो से भूपेश बघेल की सरकार है।भूपेश बघेल गांव के किसान व्यक्ति है।जिन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद लगातार योजनाओं के माध्यम गांव गरीब किसान,महिलाओ और युवाओं को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है।युवाओं को राजीव गांधी मितान योजना,किसानों के धान मूल्य में वृद्धि,भूमिहीन ग्रामीणों को 7 हजार सालाना देने का कार्य किया जा रहा है।आप लोगो के द्वारा अपने ग्रामों में जो भी विकास कार्यों की मांग रखी गई थी।उसे क्रमशः पूरा किया जा रहा है।

 

अब तलक पूरे चार वर्षो तक आपका विधायक प्रकाश नायक ही आपके सुख दुख में शामिल होने लगातार आपके बीच आता रहा है।परंतु अब इस चुनावी वर्ष में बड़े बड़े धनाढ्य नेता शहर से आप लोगो के बीच पहुंचेंगे।जो वोट लेकर फिर एक बार गायब हो जाएंगे।चुनाव के पूर्व कांग्रेस ने धान की कीमत 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल देने का वायदा किया था।तीन वर्षो तक 25 सौ कीमत देने के बाद अब धान की कीमत अपने वायदे से बढ़कर 26 सौ 40 रुपए प्रति क्विंटल दिया जा रहा है।पूर्व की भाजपा रमन सरकार 15 वर्षो तक किसानों से झूठे वायदे ही करती रही।

 

कांग्रेस ने गांव के गरीब,युवा,किसान,महिलाओ की जेब में पैसा डालने का काम किया है।कांग्रेस धान की कीमत बढ़ाकर प्रदेश के किसानों को लाभ पहुंचा रही है।वही केंद्र की नरेंद्र मोदी पेट्रोल,डीजल,सिलेंडर के दाम बढ़ाकर उनकी जेब में डाका डाल रही है।डीजल के भाव बढ़ने के परिणाम स्वरूप परिवहन व्यय में वृद्धि के कारण सभी चीजों की कीमतों में बढ़ोत्तरी होती है।

 

हमारे नेता राहुल गांधी द्वारा इन सब बातो का विरोध करने पर उनकी सदस्यता खत्म कर दी गई।नरेंद्र मोदी तानाशाह हो गए है।आप लोगो द्वारा सांसद गोमती साय को वोट दिया।जो कभी अपने कार्यकाल में आप लोगो के बीच न पहुंच सकी और न ही विकास कार्यों के लिए कोई प्रयास किया।

विकास कार्यों का रख रहे ख्याल
गौरतलब हो कि सघन जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत विधायक प्रकाश नायक का पुसौर विकासखंड के ग्रामों में सघन जनसंपर्क अभियान जारी है।जिसमे मंगलवार को ग्राम गोतमा ( हरिजन मोहल्ला ), गोतमा (बस्ती),केशापाली,ठाकुरपाली, टिनमिनी (पंचपारा)
टिनमिनी (बीच बस्ती) पहुंच ग्रामीणों एवम कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से भेट मुलाकात करते हुए उनका हाल चाल जाना।साथ ही विधायक द्वारा शासन द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओं की जानकारी लेते हुए उनके उचित क्रियान्वयन हेतु जिम्मेदार अधिकारियों एवम जनप्रतिनिधियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए।बताना लाजमी होगा कि अपने सघन जनसंपर्क के दौरान जहा विकास कार्यों की सौगात दे रहे है वही विधायक प्रकाश नायक द्वारा विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की गुणवत्ता के साथ ही जारी कार्यों की जानकारी लेते हुए उनके शीघ्र पूर्णता को लेकर निर्देशित किया गए है।

इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ प्रमुख रूप से उपस्थित जनप्रतिनिधियों में रोहित पटेल,भवानी शर यादव,आशीष गुप्ता,सुभाष चौहान,खीर सागर,सौदागर गुप्ता,शिशुपाल भोय, पूर्णांंनद नायक,राजेश साव,फूलचंद गुप्ता,राधे भोय,रूपधर,दिलीप प्रधान,अनंत राम,गुरुचरण गुप्ता,महेश प्रधान, सहित भारी संख्या में ग्रामीणजनों एवम गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

Related Posts

Leave a Comment

01:13