Raigarh News खंडहर में तब्दील हुआ सरकारी स्कूल, 15 साल बीत गए लेकिन इस स्कूल में नही पहुंचे छात्र

by Kakajee News

रायगढ़। केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये हर साल लाखों-करोड़ो रूपये खर्च किये जाते हैं, मगर शासन से मिलने वाली इस राशि का विभागीय स्तर पर किस तरह लापरवाही से उपयोग होता है, इसका ताजा उदाहरण है जिला मुख्यालय से सटे नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोवर्धनपुर का जर्जर होता माध्यमिक स्कूल। गजब की बात यह है कि लाखों रूपये की लागत से बना पूरा स्कूल भवन पिछले 15 सालों से उजाड़ पड़ा है और स्कूल बनने से लेकर अब तक यहां एक भी कक्षा नही लग सकी है। हालांकि स्कूल के संचालन नही होनें को लेकर सब के अपने-अपने तर्क है। मगर कारण जो भी यह माध्यमिक स्कूल विभागीय लापरवाही का एक जीता जागता उदाहरण है।

 

रायगढ़ शहर के नगर निगम क्षेत्र में आने वाले वार्ड नम्बर 40 में एक माध्यमिक शाला स्कूल ऐसा है जहां 15 साल बीत जाने के बावजूद वहां बच्चे शिक्षा ग्रहण करने पहुंचे ही नही। वर्तमान स्थिति में यह स्कूल अब खंडहर के रूप में तब्दील हो चुका है। शहर के वार्ड नंबर 40 गोवर्धनपुर गांव की जनसंख्या यूं तो 500 के आसपास है।

 

इस गांव के बच्चों को माध्यमिक स्कूल की शिक्षा ग्रहण गांव से बाहर न जाना पड़े इसे देखते हुए गांव के ही एक स्थान में 15 साल पूर्व माध्यमिक स्कूल का निर्माण कराया गया था, परंतु आज तलक इस स्कूल में बच्चे शिक्षा ग्रहण पहुंचे ही नहीं। चूंकि स्कूल तक पहुंच मार्ग अति जटिल है। बीते कई सालों से इस स्कूल में एक भी कक्षा नही लगने की वजह से अब स्कूल के टेबल, कुर्सी बेच पूरी तरह सड़ने के कगार पर पहुंच चुके है वहीं स्कूल के छत का प्लास्टर जगह-जगह से गिरकर रहा है।

 

बरसात मे पानी मे डूब जाता स्कूल पहुंच मार्ग
बरसात के दिनों में इस मार्ग में पड़ने वाले खेत मे कई फ़ीट पानी भर जाता है। जिससे स्कूल जाने वाला मार्ग पूरी तरह पानी मे डूब जाता है। जिससे छात्र ही नही अपितु शिक्षक भी स्कूल नहीं पहुंच पाते, इस स्थित में बीते कई सालों से बच्चे उस स्कूल में जाना पूरी तरह से बंद कर चुके हैं। जिससे अब यह स्कूल खंडहर में तब्दील हो चुका है।

 

प्रायमरी स्कूल में लगती है कक्षाएं
नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 40 गोवर्धनपुर का मिडिल स्कूल खण्डहर में तब्दील हो जाने और छत का प्लास्टर गिरने की वजह से यहां स्थित प्रायमरी स्कूल में ही मिडिल कक्षा का पाली में लगाई जाती है। इस मिडिल कक्षा में तीन गांव गोवर्धनपुर, आमापाल, लामीदरहा 60 से अधिक बच्चे अध्ययनरत हैं।

Related Posts

Leave a Comment