18 हाथियों का दल किसानों के फसलों को कर रहा नुकसान

by Kakajee News

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बालोद जिले के दल्लीराजहरा के समीप खर्रीटोला, चिखलाकसा, पुत्तरवाही व खमारटोला के बीच 16 से 18 जंगली हाथियों का दल वनांचल में है। यह डौंडी ब्लाक से जाने का नाम नहीं ले रहा है। घूम फिर कर फिर खर्रीटोला, धोबनी अ, कुरुभाट, पुत्तरवाही क्षेत्र में तांडव मचा रहा है। ग्रामीणों और वन विभाग के अनुसार हाथियों के दल को अपना भोजन इसी क्षेत्र में आसानी से मिल रहा है। भोजन, पानी की तलाश में वह घूम फिरकर इसी क्षेत्र में आ रहा है। हालांकि एक किशोर की हाथी से मौत के बाद कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन किसानों के फसल के साथ उनके कच्चे घरों को नुकसान कर पहुंचा रहा है।
अब तो ऐसा लगने लगा है कि जंगली हाथियों के साथ ही डौंडी ब्लाक वासियों को रहना पड़ेगा। पिछले चार महीनों से लगातार हाथियों के द्वारा उत्पात मचाया जा रहा है और नुकसान किए जाने की घटनाएं हो रही हैं। वहीं जनप्रतिनिधि लोग पहुंचकर पीड़ित पक्ष को आश्वासन ही दे रहे हैं। कोई ठोस सकारात्मक कार्य अब तक नहीं हो पाए हैं । लगातार विभाग के द्वारा प्रयास किया जा रहा है सभी प्रयास विफल होते जा रहे हैं। जिसे लेकर ग्रामीणों के बीच काफी दहशत का माहौल बना हुआ हैं। रिहायशी क्षेत्र के समीप हाथियों के दल के पहुंचने से ग्रामीणों के बीच डर का माहौल बन गया है।
हालांकि पिछले दो-तीन दिनों से हाथियों के दल ने कोई नुकसान तो नहीं पहुंचाया है, परंतु अब ऐसे लगने लगा है कि हाथियों के दल के साथ ही ग्रामीणों को जीना पड़ेगा क्या, हाथियों का दल डौंडी ब्लाक के विभिन्ना ग्रामों में विचरण कर रहा है और जाने का नाम नहीं ले रहा है। स्थानीय वन विभाग के आला अधिकारी भी जंगली जानवरों को इस जंगल से उस जंगल तक ही कर पा रहे हैं। कुल मिलाकर आदिवासी अंचल क्षेत्र डौंडी ब्लाक में जंगली हाथियों का डेरा जमा हुआ है और जंगली हाथी भी जाने को तैयार नहीं हैं। डौंडी ब्लाक में ही उन्होंने अपना डेरा जमाया हुआ ह।ै वहींं दूसरी ओर ग्रामीण भी काफी डरे हुए हैं। रतजगा करने लगे हैं दल्ली राजहरा के समीप चिखलाकसा धोबनी अ पुत्तरवाही. कुर्रुभाट खमाहरटोला आदि क्षेत्र के जंगलों क्षेत्र के समीप हाथियों का डेरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर सहित वन विभाग के अधिकारियों से मांग किया है कि जंगली हाथियों के दल को अन्यत्र क्षेत्र में रवाना करें। बहरहाल पिछले दो दिनों से हाथियों ने कोई नुकसान तो नहीं किया है परंतु चार दिन पूर्व ग्राम घोटिया कुसुमकासा अड़जाल क्षेत्र में हाथियों के दल ने किसानों के फसल को चौपट किया था और काफी तांडव मचाया था।

Related Posts

Leave a Comment