बिलासपुर में बर्ड फ्लू की आशंका से सहमा पशु चिकित्सा विभाग का महकमा

by Kakajee News

बिलासपुर। बिलासपुर शहर और जिले में बर्ड फ्लू की आशंका से जिला प्रशासन के साथ ही पशु चिकित्सा विभाग का महकमा सहमा हुआ है। किसी तरह की अनहोनी न हो इसके लिए अभी से ही मशक्कत शुरू कर दी है। संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा विभाग के कार्यालय में जिले के चिकन सेंटर संचालकों की बैठक में संयुक्त संचालक ने दोटूक कहा कि जिला प्रशासन द्वारा तय की गई जगह पर ही सेंटर के अपशिष्ट पदार्थ को डंप करें और उसके निपटान की समुचित व्यवस्था भी करें।
बीते दिनों मां महामाया की नगरी रतनपुर में आधा दर्जन से अधिक कौंओं की संदेहास्पद मौत हो गई थी। आसपास के ग्रामीणों को जब घटना की जानकारी मिली तब ग्रामीणों ने सीधे मुख्य नगरपालिका अधिकारी को इसकी जानकारी दी। नगरपालिका प्रशासन ने जिला प्रशासन के साथ ही संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा विभाग को कौओं की मौत की जानकारी दी। इसके तुरंत बाद पशु चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची व पड़ताल शुरू की। मृत कौओं के खून का सैम्पल भोपाल स्थित लैब भेजा गया। सैम्पल लेने के बाद अपनी मौजूदगी में पशु चिकित्सकों ने आबादी से दूर सुनसान जगह पर गहरा गड्ढा खोदवाकर मृत कौओं को दफनाने की प्रक्रिया पूरी की। विभागीय चिकित्सकों के लिए राहत वाली बात ये कि भोपाल लैब ने सभी 145 सैम्पल को निगेटिव पाया है।
लैब से रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद पशु चिकित्सा विभाग अब भी सतर्कता बरत रहा है। सोमवार को जिलेभर के चिकन सेंटर संचालकों की मीटिंग लेकर सेंटरों में सावधानी बरतने की हिदायत दी। ग्राहकों को साफ सुथरा और ताजा चिकन बेचने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन ने सेंटरों से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों को डंप करने और निपटान के लिए शहर के घनी आबादी से दूर सुनसान जगह निर्धारित किया है। इसी जगह पर गड्ढा खोदकर सेंटरों के अपशिष्ट पदार्थों को गड्ढों में डंप कर समुचित निपटान करने के निर्देश दिए गए हैं।

बड़े व्यापारियों को पहले हिदायत
पशु चिकित्सा विभाग के संयुक्त संचालक आरके सोनवाने ने बताया कि मुर्गी पालन से जुड़े बड़े व्यापारियों की बैठक लेकर उनको पहले ही हिदायत दी जा चूकी है। मुर्गी फार्म में स्वस्थ्य मुर्गी रखने और प्रतिदिन चिकित्सकों के जरिए उनका स्वास्थ्य परीक्षण से लेकर जरूरी उपाय करने कहा गया है। मुर्गी फार्म की प्रतिदिन साफ-सफाई के निर्देश भी दिए गए हैं। फार्म से निकलने वाले अपशिष्ट पदार्थों को खुले में फेंकने की मनाही की गई है। गड्ढा खोदकर निपटान की व्यवस्था की हिदायत दी गई है।

Related Posts