रायगढ़. छत्तीसगढ़ में रेलवे सुरक्षा बल को जल्द ही नए सिरे से मजबूत करने का प्रयास तेज हो गया है और इसी कडी में रायगढ़ आरपीएफ थाने में सात नई नियुक्तियां मिलने जा रही है और मार्च माह के अंत तक यहां से होने वाली हवलदार व सिपाही की कमी को दूर कर लिया जाएगा।
रायगढ़ आरपीएफ के निरीक्षक एमएन यादव ने बताया कि मंडल सुरक्षा आयोग ऋषि शुक्ला ने रायगढ़ थाने के लिए चार हवलदार व सात सिपाही की नियुक्ति देने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से आरपीएफ थाने में स्टाफ की कमी देखी जा रही थी और इसी को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त करने के लिए हवलदार एवं सिपाहियों की कमी को दूर करने का आग्रह किया था। जिसको लेकर मंडल सुरक्षा आयुक्त ने 11 नई नियुक्यिों की जानकारी दी है। जिसमें चार हवलदार व सात सिपाही शामिल है। आरपीएफ निरीक्षक एमएल यादव ने बताया कि वर्तमान में उनके पास 16 में से 13 सिपाही एवं 9 हलवदार ड्यूटी करते हैं और इनकी संख्या कम होनें से निरंतर यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ उठाईगिरी तथा अन्य अपराधों के अनुसंधान में दिक्कत आ रही थी जिसको लेकर मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि शुक्ला ने 11 लोगों की नियुक्ति थाने में करने की घोषणा की है।