147
दुर्ग। इस वक़्त की बड़ी खबर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से निकलकर सामने आ रही है। जहां नदी में एक कार के गिरने से एक ही परिवार के 4 लोगो की मौत होने की जानकारी मिल रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक परिवार 4 सदस्य बीती देर रात राजनांदगांव की तरफ के ढाबे से खाना खाकर वापस घर लौट रहे थे, इसी दौरान रात 1 बजे के करीब कार चालक अपने वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और फिर कार शिवनाथ नदी में जा गिरी। चूंकि 3 दिनों से हो रही बारिश की वजह से नदी नालों के जल स्तर काफी बढ़ा हुआ है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलगांव थाना क्षेत्र की पुलिस टीम गोताखोरों के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए आज सुबह 4 शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है।
