गुरुवार सुबह एक युवक की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड युवक की पत्नी ही थी। उसने न सिर्फ हत्या की साजिश रची बल्कि युवक को बिना हेलमेट के बाइक चलाने के लिए कहा। वारदात से कुछ देर पहले ही आरोपी महिला ने अपने पति को कॉल कर कहा कि आप हेलमेट लगाकर बाइक मत चलाइए। हेलमेट के कारण आपके बाल हवा में लहरा नहीं पाते। आप बिना हेलमेट के बाइक चलाते बहुत स्मार्ट लगते हैं। युवक ने जैसे ही हेलमेट उतारा और कुछ देर बाइक से आगे बढ़ा, वैसे ही अपराधियों ने सिर में 6 गोली मारकर उसकी हत्या करवा दी।
वैशाली पुलिस ने जब मामले का खुलासा किया तो मृत युवक के परिजन दंग रह गए। पुलिस के अनुसार, बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहीमापुर में हुई पंकज कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 5 महीने युवक कि शादी हुई थी लेकिन शादी के 4 दिन पहले से युवक को धमकी भड़ा फोन आ रहा था। शादी के 2 महीने बाद युवक के परिवार वालों को पार्सल आर्डर भी घर पर आया था। यह ऑर्डर पंकज के पिता बलराम सिंह के नाम से आया था। इसमें लिखा था। बलराम भाई नमस्ते, हम आपके दुश्मन नही शुभचिंतक है, हम आपको मना किये थे ना कि आप शादी मत किजिए। आप शादी करवा कर अपने बेटे का जीवन फंसा दिये ना। अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है अपने बेटे का जीवन बचा लिजिए। हम आपके दुशमन नहीं हैं। आपके शुभचिंतक हैं। अपने बेटे के जीवन के बारे में सोचिए हमको समझाना था समझा दिये। आगे आपकी मर्जी।
इसके बाद पंकज के परिजनों ने पुलिस को भी लिखित आवेदन देकर इसकी सूचना भी दी थी। पंकज की पत्नी रुपा अपने पति को हेमलेट नहीं लगाने के लिए कहती हवा में बाल को उरते देखना चाहती और अपने पति को स्मार्ट कहती थी। गुरुवार सुबह भी कुछ ऐसा ही हुआ। पंकज जब अपनी कंपनी से काम कर के निकला तो वह हेमलेट लगा कर ही निकला था। लेकिन बीच रास्ते में पत्नी का फोन आता है और वह पूछती है कि क्या आप घर के लिए निकल गए। पति ने कहा कि हां, मैं निकल गया। फिर पत्नी कहती हैं कि आप बिना हेलमेट के ही स्मार्ट लगते हैं। इसके बाद पंकज ने हेमलेट उतारकर अपने दोस्त सोनू को दे दिया। इसी बीच बाइक सवार अपराधी आए और पंकज के सिर में 6 गोली मार दी। पुलिस ने इस मामले में पंकज की पत्नी समेत 5 लोगों को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ कर रही है।