रायगढ़। भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास केडिया ने आज संसद में केंद्र सरकार की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट की सराहना करते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के पूर्व केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत यह अंतरिम बजट विकसित भारत की संकल्पना को पूरा करने वाला बजट है जिसमें खास रूप से देश की गरीब और मध्यम वर्ग की जनता को ध्यान में रखा गया है।
जारी विज्ञप्ति में भाजपा नेता श्री केडिया ने कहा कि केंद्र सरकार का अंतरिम बजट 2024 के इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर काफी अग्रेसीव है। केंद्र सरकार ने 5 सालों में पीएम आवास योजना के अंतर्गत 2 करोड़ नए मकान बनाने का लक्ष्य रखा है जिससे निश्चित तौर पर आम लोगों की आवास की समस्या हल होगी।
आगे श्री केडिया ने इस अंतरिम बजट में निरंतरता का विश्वास है। यह विकासशील भारत के सभी 4 स्तंभों – युवा, गरीब, महिला और किसान को सशक्त करेगा। यह बजट 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने की गारंटी देता है।