जांजगीर चांपा जिले में नाबालिक लड़की को शादी का झांसा देकर उसके साथ दैहिक शोषणों करने वाले आरोपी समीर कुमार 19 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला सारागांव थाना क्षेत्र की है।
सारागांव थाना प्रभारी सावन कुमार सारथी ने बताया कि नाबालिक लड़की माता-पिता ने FIR दर्ज कराई की 8 जनवरी की रात करीबन 9 बजे से मेरी पुत्री घर पर नहीं है, आस पास तलाश की मगर कुछ पता नहीं चला। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया है।
सारागांव थाने में मामला दर्ज कर मोबाईल लोकेशन ट्रेस की जा रही थी इस दौरान सक्ति जिले जैजैपुर क्षेत्र में लोकेशन मिलने पर पुलिस टीम पहुंची और नाबालिक लड़की को आरोपी युवक समीर कुमार के कब्जे से बरामद किया गया।
आरोपी समीर कुमार 19 वर्ष को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर शादी का झांसा देकर उसके साथ दैहिक शोषण करने की बात स्वीकार की,जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
79
