कोरबा । वन मंडल कटघोरा में 48 हाथी घूम रहे हैं। जो पीछे ले गई लंबे समय से विचरण कर रहे हैं कई हाथी झुंड से बिछड़ कर जंगल से लगे गांव में पहुंच रहे हैं जिससे ग्रामीण दहशत में है और डरे शहर में हुए हैं। ग्रामीण रात को जगाने को मजबूर है।
अब हाथियों पर सायरन कभी असर नहीं हो रहा है। केंदई रेंज में दंतैल हाथी ने रात ढ़ोढ़ाबहार में दो मकानों को तोड़ दिया। ग्रामीण शंकर ने अपने परिवार के साथ भागकर जान बचाई। हाथी के मकान तोड़ने और हाथी मित्र दल के वाहन में सायरन बजाने का वीडियो सामने आया है। जहां वन विभाग सायरन बजरी है लेकिन हाथी को कोई असर नहीं हो रहा है वह घर के बाहर खड़ा हुआ था। हाथी मित्र दल के कर्मचारी टॉर्च मारने के साथ सायरन बजाते रहे । लेकिन दंतैल पर कोई असर नहीं हुआ। हाथी मकान को तोड़ने के साथ ही अंदर से राशन सामान निकाल कर खाता रहा। काफी देर बाद दो मकानों को तोड़ने के बाद जंगल की ओर चला गया । इस क्षेत्र में अभी 28 हाथी घूम रहे हैं। जिसमें से दंतैल हाथी अलग से घूम रहा है। आसपास के ग्रामीणों को सतर्क कर दिया गया है।
ग्रामीणों की माने तो हाथी गांव के आसपास से विचरण कर रहा है जो अक्सर गांव के करीब आ जाता है कई बार तो गांव के अंदर हाथी घुस जाता है और फसल को भी नुकसान करता है जिससे वह परेशान है और उन्हें आर्थिक क्षति भी हो रही है।
हाथी से बचने के लिए उन्हें कई बार रात-रात भर जगना पड़ जाता है। वही शाम होते हैं लोगों को घर के अंदर रहना पड़ता है डर हमेशा बना हुआ है।
वही वन विभाग के टीम को सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंचे हाथी को रेस्क्यू कर जंगल की ओर खदेड़ा गया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
क्षेत्र में हाथियों के विचारण को ग्रामीण कई बार आंदोलन कर चुके हैं और इसके लिए प्रशासन को ज्ञापन भी सोपे जा चुका है कि किसी तरह हाथी को इस क्षेत्र से दूर जंगल में भगाया जाए लेकिन अब तक किसी तरह की पहल नहीं की गई है जिससे ग्रामीण अभी मांग कर रहे हैं।
55
