बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में अचानक भालू का जोड़ा देखे जाने की वीडियो सामने आने के बाद से हड़कंप मच गया है दरअसल बालू थाना क्षेत्र के बालोद से लेकर घोटिया जाने वाले मार्ग में भालू के जोड़े को देखा गया है नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने इस वीडियो को अपने कमरे में कैद किया है उन्होंने बताया कि वह मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे तब दो बड़े-बड़े भालू का जोड़ा उन्हें देखने को मिला उन्होंने बताया कि लोगों को दुपहिया वाहन से क्षेत्र में सफर करने से रात में बचना चाहिए।
भालू का यह जोड़ा रानी माई मंदिर से कुछ दूरी पर पहले सड़क किनारे ही खड़ा हुआ था और यह आने जाने वाले लोगों को नुकसान भी पहुंचा सकता है अभी तक भालू के हमले के कई मामले बालोद जिले में सामने आ चुके हैं इसलिए लोगों को अब सतर्क होकर सफर करना चाहिए विकास चोपड़ा ने बताया कि वह मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे इसी दौरान भालू का यह जोड़ा उन्हें दिखा उन्होंने सोशल मीडिया में यह वीडियो पोस्ट किया और लोगों को जागरूक करने की कोशिश की है वीडियो में स्पष्ट रूप से इन दोनों भाभियों को स्वतंत्र विचरण करते सड़क किनारे देखा जा सकता है।
बालोद वन विभाग के उपवन मंडल अधिकारी डिंपी बैंस ने बताया कि पानी की वजह से उसे क्षेत्र में भालू आते हैं और हम उसे क्षेत्र में विशेष मुनादी कराएंगे और लोगों को जागरूक करेंगे और मैं यह कहना चाहती हूं कि लोग रात में अकेले सफर करने से बच्चे उन्होंने कहा कि अभी तेंदूपत्ता तोड़ने और महुआ एकत्र करने का सीजन आने वाला है तो मैं लोगों से कहना चाहती हूं कि चार-पांच की संख्या में जाएं और सुरक्षित रहें और थोड़ा उजाला होने के बाद जंगलों की ओर जाएं जब भालू खुद को असुरक्षित महसूस करता है तो वह हमला कर देता है।