बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र मे एक दर्दनाक सड़क हादसे मे एक ग्रामीण की घटना स्थल पर ही मौत हो गई साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कार्रवाई मे जुटी है।
दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक तखतपुर दैजा निवासी हालमुकाम बन्नाक चौक सिरगिट्टी निवासी बलराम विश्वकर्मा अपने अन्य परिजन जो ग्राम ढंनढंन के रहने वाले कृपाराम विश्वकर्मा पिता रामफल विश्वकर्मा उम्र 48 वर्ष और भोला राम विश्वकर्मा के साथ दो अलग अलग मोटर सायकल मे सवार होकर शादी कार्यक्रम मे शामिल होने तिफरा के मन्नाडोल के लिए जा रहे थे। इसी दौरान उनका बाईक सिरगिट्टी औद्योगिक परिक्षेत्र स्थित तिफरा ओव्हर ब्रिज के पास पंहुचा ही था की विपरीत दिशा से तेज रफ्तार मे एक अज्ञात वाहन के चालक ने उनके बाईक सीजी 10 एपी 9376 को ठोकर मारते हुए दुसरे मोटरसाइकिल को भी अपनी चपेट में ले लिया इससे कृपाराम विश्वकर्मा नीचे गिर गया जिसे रौदते हुए मौके से फरार हो गया।
दर्दनाक घटना मे कृपाराम विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई वही बलराम विश्वकर्मा व भोला राम विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो हो गया जो सड़क पर पड़ा रहा।देखते ही देखते भीड़ जुट गई लोगो ने डायल 112 सहित थाना सिरगिट्टी मे घटना की सुचना दी। गंभीर रूप घायल दोनों ग्रामीणों को उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया बताया जा रहा है की घायलो की स्थिती हालत नाजुक बनी हुई है।
सिरगिट्टी औद्योगिक परिक्षेत्र स्थित इस ओव्हर ब्रिज मे रात्रि के समय प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं है इस ब्रिज मे अधिकांश दुर्घटना रात्रि के समय ही घटना है जिसमे अब तक कई लोगो ने अपनी जान गवा दिए है। इस ओव्हर ब्रिज पर कई वर्षो से रात्रि मे प्रकाश की व्यवस्था करने लोगो ने संबंधित सेतु विभाग,सीएसआईडीसी,सहित लोक निर्माण विभाग व जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप। रात्रि मे प्रकाश की व्यवस्था करने की मांग किए है परन्तु किसी के कानो मे जु तक नहीं रेंग रहा है। यहां लगातार लोग दुर्घटना मे मौत के आगोश मे समा रहें है परन्तु न जाने संबंधितो की आँखे कब खुलेगी आखिर इस ब्रिज मे प्रकाश की व्यवस्था करने के लिए न जाने विभाग कितने लोगो की जान लेगी।
