जांजगीर चांपा जिले के आशीष शुक्ला पहुंचे मुंबई, ओपिनियम डेनामिक्स में कर रहे हैं पीएचडी

by Kakajee News

जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के आशीष शुक्ला महाराष्ट्र के मुंबई स्थित डेनामिक्स मे पीएचडी की डिग्री के लिये टेªनिंग ले रहे हैं। साथ ही साथ उनको कालेज प्रबंधन द्वारा फ्रांस की सबसे बड़ी संस्था में एक सप्ताह के लिये प्रजेंटेशन के लिये भेजा गया है।
यहां यह बताना लाजमी होगा कि आशीष शुक्ला फ्रांस में विशेष प्रजेटेंशन के लिये जा रहे हैं वहां विश्व के 50 देशों के प्रतिनिधि अपनी शोध साझा करेंगे। उनकी इस उपलब्धी पर प्रदेश के एवं जांजगीर चांपा जिले के लोगो में हर्ष हो रहा है.वे सेवानिवृत शिक्छक श्रीमती अन्नपुर्णा सुशील शुक्ला के जेष्ठ पुत्र है।

Related Posts

Leave a Comment