युवक की धारदार हथियार से किया हमला, मौके पर युवक की मौत, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

by Kakajee News

बेमेतरा। बेमेतरा जिले में आज रविवार को एक हत्या का मामला सामने आया है। यह वारदात जिले के संबलपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम तेंदूआ का है। यहां एक सनकी युवक ने दूसरे युवक की हत्या कर दी। आरोपी ने युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। लोगों ने जब युवक की लाश देखी तब इस वारदात का खुलासा हुआ।
पुलिस चौकी से मिली जानकारी अनुसार आरोपी का नाम सुनील वर्मा उम्र 32 निवासी ग्राम तेंदूआ है। वहीं, मृतक का नाम देवराज वर्मा उम्र 18 है। ये दोनों कल रात 9 से 10 बजे के बीच एक साथ थे। इसी दौरान आरोपी सुनील वर्मा ने गाली गलौच करते हुए युवक के ऊपर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी। इसके बाद मौके से फरार हो गया। आज रविवार की सुबह करीब 6 बजे युवक का शव गांव के बाहर तेंदूआ-मुड़पार कच्ची सड़क के पास मिला। ग्रामीणों ने पुलिस का जानकारी दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं,आरोपी सुनील वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कोर्ट में पेश किए जाने की तैयारी है।

Related Posts

Leave a Comment