ईट से पिता पर हमला करके ले ली जान, झगड़ा छुडाने आने पर युवक ने घटना को दिया अंजाम, आरोपी गिरफ्तार

by Kakajee News

दुर्ग। धमधा थाना क्षेत्र में एक बेटा ने अपने ही पिता को मौत की घाट उतार दिया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक ने आरोपी बेटा और उसकी पत्नी किसी बात को लेकर विवाद हो रहे थे जिसे शांत करने गए पिता पर आरोपी ने ईट से हमला कर दिया। जिसके बाद मृतक को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पूरा मामला धमधा थाना क्षेत्र के ग्राम राहटादाह की बताई जा रही है। यहां रहने वाली मुसाफिर दास मारकंडे ( 27 साल) ने धमधा थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि बीते 24 मई की रात उसके बड़े पिता की उनके बेटे ने हत्या कर दी है। बेटा अपनी पत्नी से झगड़ा कर रहा था जिसे पिता ने रोका उसने बताया कि उसके बड़े पिता धरमपाल मारकंडे अपने घर में खाना खाकर आराम कर रहे थे। इसी दौरान उसका बेटा शंकरदास मारकंडे अपनी पत्नी लीला मारकंडे के साथ झगड़ा करने लगा। काफी देर तक झगड़ा होता देख धरमपाल उठा और अपने बेटे शंकर को झगड़ा करने से मना करने लगा। इसी दौरान बेटे ने अपने को कहा कि तू मुझे समझाने वाले होते कौन कहते हुए अपने पिता के साथ गाली गलौज करते हुए ईंट उठाकर सिर पर हमला कर दिया। इस हमले में पिता के बांई आंख के पास चोट आई।
घटना के बाद परिजनों ने घायल पिता को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी लगाने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर बेटा शंकरदास मारकंडे को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

Related Posts

Leave a Comment