मरवाही वन मंडल में आज एक भालू ने घर के सामने खड़ी महिला पर अचानक हमला कर दिया ,,भालू के हमले से महिला के जांघ एवं कमर के हिस्से में बुरी तरह काटा एवं नोच दिया घटना के बाद महिला और आसपास के लोगो के द्वारा शोर मचाने के बाद भालू वहां से भाग निकला,और आसपास के लोगो और परिजनों की मदद से घायल महिला को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाए गया जहां उनका इलाज चल रहा है, फिलहाल महिला खतरे से बाहर बताई जा रही है.
मामला मरवाही वन मंडल के बरवासन गांव का है जहां पर गांव की रहने वाली परवतिया बाई अपने घर के बाहर खड़ी थी तभी अचानक आ धमका महिला कुछ समझ पाती भालू ने महिला पर हमला कर दिया, भालू के अचानक हुए हमले से महिला हड़बड़ा गई, और चीखने लगी तब तक भालू ने महिला के जंग कमर के हिस्से में काट दिया वही अपने नाखूनों से बुरी तरह नोचा भी, महिला और आसपास के लोगों के द्वारा शोर मचाने के बाद भालू वहां से भाग गया इसके बाद ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस एवं वन विभाग को घटना की सूचना दी और महिला को आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर आया गया,, फिलहाल महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है जिसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
