रायगढ़. रायगढ़ जिला मुख्यालय स्थित चक्रधर नगर इलाके में अंबेडकर चैक में लगी बाबा भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर अज्ञात शख्स द्वारा देर रात मिट्टी पोतलकर अपमान करने को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। आज सुबह वहां मौजूद कुछ लोगों ने देखा संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के चेहरे पर मिट्टी पोत दी गई है और इसकी जानकारी जैसे – जैसे भीम आर्मी व सर्व समाज के लोगों के साथ-साथ कांगे्रस के पदाधिकारियों को लगी। देखते ही देखते भारी भीड वहां एकट्ठी हो गई और नारेबाजी करते लोगों ने अज्ञात शख्स की गिरफ्तारी करने की मांग पर अड गए।
चक्रधर नगर थाने से लगभग डेढ सौ मीटर की दूरी व जिला कलेक्ट्रेड व जिला न्यायालय से 50 मीटर की दूरी पर स्थित अंबेडकर चैक की विशालकाल प्रतिमा के चेहरे पर मिट्टी पोतने की जानकारी मिलने के बाद चक्रधर नगर थाने की टीम भी मौके पर पहुंची। साथ ही साथ रायगढ़ एसडीएम महेश शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला सहित अन्य थाना प्रभारी भी स्थिति को भांपते हुए प्रतिमा स्थल पर पहुंचे और सभी ने मिलकर नाराज लोगों को समझाने का प्रयास किया पर कोई भी सुनने को तैयार नही थे।
इस दौरान रायगढ़ महापौर जीवर्धन चैहान, रायगढ़ जिला कांगे्रस शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला, भीम आर्मी के पदाधिकारी का कहना था कि संविधान के निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के चेहरे पर जिस ढंग से मिट्टी पोतकर अपमानित किया गया है उसकी जितनी भी निंदा की जाये कम है और इनका यह भी कहना था कि जिला न्यायालय कलेक्टेªड व थाने से लगी इस चैक में लगी इस प्रतिमा से इस प्रकार का घटिया कृत्य हो जाना कई सवालांे को खडा करता है और वे चाहते हैं कि इस मामले में जो भी दोषी हो उस पर एफआईआर दर्ज करके गिरफ्तारी की जाये। वहीं मौके पर पहुंचे नगर पुलिस अधीक्षक आकाश शुक्ला का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है चूंकि मौके पर सीसीटीवी फुटेज नही होनें से आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जाएगा और जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस पूरे मामले में रायगढ़ एसडीएम महेश शर्मा का भी कहना था नाराज लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है और घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को इसकी जांच के लिये कहा गया है। उन्होंने बताया कि स्थिति तनाव पूर्ण है और समझाईश देकर मामला शांत कराया जा रहा है।
प्रतिमा को धोने का भी हो रहा विरोध
अंबेडकर चैक पर लगी भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के चेहरे पर लगाई गई मिट्टी को धोने के लिये नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची थी पर वहां मौजूद भीम आर्मी, जिला कांगे्रस व सर्व समाज के लोगों ने भारी नारेबाजी करते हुए रोक दिया वहीं महापौर का कहना है कि वे उनके भगवान है और सर्व समाज के लोग उनका शरीर दूध से धोकर साफ करेंगे और वे चाहते हैं कि प्रशासन इस जगह के आसपास सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी में रखे ताकि दोबारा इस प्रकार की हरकत न हो पाये।
124
