ब्‍लैकमेल कर टीचर से आठ साल तक रेप करता रहा स्‍कूल मैनेजर, फिर वायरल कर दिया वीडियो

by Kakajee News

गोरखपुर के एपी पब्लिक स्कूल में तैनात रही शिक्षिका ने स्कूल प्रबंधक अनिल कुमार सिंह के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी देने और आईटी एक्ट के तहत कैंट थाने में केस दर्ज कराया है। शिक्षिका का आरोप है कि 2010-2011 के वार्षिक कार्यक्रम के दौरान जिम्मेदारी देकर प्रबंधक ने नशीली दवा पिलाकर दुष्कर्म किया। इस दौरान फोटो और वीडियो भी बना लिया और ब्लैकमेल करते हुए आठ साल तक रेप करता रहा। शिक्षिका की शादी होने के बाद भी वह उसका पीछा नहीं छोड़ा और ब्लैकमेल किया। जब शिक्षिका ने उसकी बात नहीं मानी तो वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, कैंट थाने में दी गई तहरीर में शिक्षिका ने लिखा है कि 2010-2011 के वार्षिक समरोह की उसे जिम्मेदारी दी गई थी। इस दौरान खरीदारी के बहाने स्कूल प्रबंधक 25 मार्च को उसे साथ लेकर बिहार गया और रास्ते में नाश्ते के दौरान उसने कुछ नशीला पेय पिला दिया। अचेत होने पर उसने निवस्त्र करके गलत काम किया। अश्लील फोटो और वीडियो बना लिया। अनिल ने धमकी दी कि उसे बुलाने पर आना होगा। अन्यथा फोटो वायरल कर देगा। इस तरह से 2011 से 2019 तक बिना चाहते हुए उसके पास जाना पड़ता था और उसने दुष्कर्म किया। हर बार वह मोबाइल से फोटो भी खींचता रहा। फिर उसने धमकी दी कि अगर वह किसी को बताएगी तो वह गोली मार देगा।
एक दिसंबर 2020 को मेरी शादी हो गई। इसके बाद अनिल सिंह ससुराल वालों को फेक सोशल मीडिया आईडी से संदेश भेजने लगा। फिर उसने फोन कर कहा कि मेरी इच्छा पूरी करो नहीं तो ससुराल वालों को सब फोटो, वीडियो भेज दूंगा। शिक्षिका ने कहा है कि मेरी मां ने एसएसपी के यहां पर शिकायत करने की बात कही तो उसने धमकी दी कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा।
महिला ने बताया कि उसने मेरे पति से संपर्क किया और जब वह उससे बात नहीं किए तो आपत्तिजनक फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। 16 फरवरी 2021 को उसने फोटो वायरल कर ससुराल वालों की प्रतिष्ठा पूरी तरह से नष्ट कर दी। शिक्षिका ने तहरीर में यह भी कहा है कि उसके पास अब आत्महत्या के अलावा कोई विकल्प नहीं है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Posts

Leave a Comment