ओपन स्कूल के 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों को भी जमा करना होगा असाइनमेंट

by Kakajee News

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर की ओर से आयोजित हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी की मुख्य, अवसर परीक्षा 2021 में शामिल होने के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि चार मार्च 2021 तक बढ़ा दी है। छात्रहित को ध्यान में रखते हुए 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाई है। इसके पूर्व 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ प्रवेश की तिथि छह से 13 फरवरी 2021 तक बढ़ाई गई थी।
राज्य ओपन स्कूल मुख्य अवसर परीक्षा 2021 में सामान्य शुल्क के साथ प्रवेश के लिए 31 जनवरी 2021 तक निर्धारित की गई थी। वहीं, इस साल कक्षा 10वीं-12वीं के बच्चों को तीन असाइनमेंट जमा करने होंगे। दो असाइनमेंट जमा करना अनिवार्य है।
असाइनमेेंट जमा करने के लिए तारीख जारी
प्रथम असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तारीख 25 फरवरी 2021 है, जबकि लिखित उत्तर पुस्तिका जमा करने की आखिरी तिथि 10 मार्च और मूल्यांकन के बाद वेबसाइट पर प्राप्तांक अपलोड करने की अंतिम 20 मार्च तक है।
द्वितीय असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तारीख 25 मार्च 2021, लिखित उत्तर पुस्तिका जमा करने की आखिरी तिथि 10 अप्रैल और मूल्यांकन के बाद वेबसाइट पर प्राप्तांक अपलोड करने की अंतिम 20 अप्रैल तक है।
तृतीय असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल 2021, लिखित उत्तर पुस्तिका जमा करने की आखिरी तिथि 10 मई और मूल्यांकन के बाद वेबसाइट पर प्राप्तांक अपलोड करने की अंतिम 20 मई तक है। राज्य ओपन स्कूल द्वारा घोषित समय-सारणी के अनुसार ओपन स्कूल की मुख्य और अवसर परीक्षा 24 मई से प्रारंभ होकर 15 जून को समाप्त होगी। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के सचिव प्रो. वीके गोयल ने बताया कि मुख्य परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी।

Related Posts

Leave a Comment