गांव पहुंचे गजराज को देखकर मवेशी भी भागे, एक ग्रामीण के मकान को तोड़ा, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ दंतैल हाथी, दहशत में ग्रामीण

by Kakajee News

 

कोरबा। जिले के तौलीपाली और कुदमुरा में एक दंतैल हाथी ने उत्पात मचाया, जिसमें तीन मकानों को तोड़ा गया और धान की बोरियों को नुकसान पहुंचाया गया। यह घटना सुबह लगभग 4:30 बजे हुई, जब हाथी तौलीपाली की बस्ती में घुस गया और बालक राम राठिया के घर को तोड़कर धान और प्याज की बोरियों को नुकसान पहुंचाया।

हाथी ने तौलीपाली में बालक राम राठिया के घर को तोड़कर 1 बोरी धान और 1 कट्टी प्याज को नुकसान पहुंचाया।उसके बाद दंतैल हाथी कुदमुरा में पुनी राम घनुहार और मनमोहन राठिया के घर को भी तोड़कर दो-तीन बोरी धान को नुकसान पहुंचाया गया। वन विभाग की टीम ने सुबह मौके पर जांच की और बालक राम राठिया ने विभाग से उचित मुआवजे की मांग की।

क्षेत्र में 18 हाथियों का झुंड घूम रहा है, जिनमें से एक दंतैल हाथी झुंड से अलग होकर गांवों में घुस आया है।इस हाथी के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

ग्रामीण की माने तो हाथी पिछले एक सप्ताह से इस क्षेत्र में विचरण कर रहा है वही फसलों को भी बर्बाद कर रहा है हाथी जंगल से गांव के अंदर घुसकर सड़क पर घूमते नजर आ रहा है जहां हाथी का गांव में घूमते हुए वीडियो भी सामने आए एक किसान के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है वही हाथी को देख ते हुए नजर आ रहे हैं रात भर ग्रामीण हाथी के आने की सूचना पर डरे सहमे हुए है। लगभग आधे घंटे तक हाथी सड़क पर इधर-उधर घूमते नजर आया।

सूचना प्रबंधन विभाग की टीम भी तत्काल मौके पर पहुंचे और हाथी पर नजर रख उसे रेस्क्यू कर जंगल की ओर खदेड़ा गया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली लेकिन फिर भी उन्हें डर बना हुआ है कि हाथी आसपास जंगल में ही विचरण कर रहा है कभी भी गांव की तरफ आ सकता है।

वन विभाग ने हाथी प्रभावित क्षेत्रों में धान का शीघ्र उठाव करने के निर्देश दिए हैं ताकि नुकसान को कम किया जा सके। वन विभाग की टीम ने मौके पर जांच की और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Posts

Leave a Comment