बेनीकूंज की महिलाओं ने पारंपरिक अंदाज में मनाया तीज महोत्सव,कई विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन…….पढिये पूरी खबर

by Kakajee News

रायगढ़। शहर के बेनीकूंज कालोनी की महिलाओं ने मिलकर अरज बहुत ही गरिमामय, पारिवारिक और पारंपरिक अंदाज में तीज का त्योहार मनाया। इस दौरान सभी सखीयो ने मिलकर पहले आरती की तत्पश्चात गेम्स हौजी हूई। अंत में हाई टी रखी गई थी जिसमें लजिज व्यंजनों से कार्यक्रम में चार चांद लग गए।


बेनुीकूंज की महिलाओं ने हरियाली तीज के बारे में बताया कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, हरियाली तीज पर ही भगवान शिव और देवी पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था। यह भी कहा जाता है कि महादेव को पति के रूप में पाने के लिए देवी पार्वती ने 107 जन्म लिए थे और कठोर तपस्या की थी। इसके बाद 108 वें जन्म में भगवान शंकर से उनका विवाह हुआ था। इसलिए इस तिथि पर कुंवारी लड़कियां मनचाहे पति के लिए व्रत और पूजा करती हैं।

साथ ही साथ सुहागन स्त्रियों के लिए यह व्रत बहुत ही खास होता है। इस मौके पर महिलाएं झूला झूलती हैं, गाना गाती हैं और खुशियां मनाती हैं। इस दिन महिलाएं उपवास रखती हैं और पति सहित समस्त घर के लिए सुख, समृद्धि की कामना करती हैं। महिला ससुराल में है तो मायके से उनके लिए कपड़े, गहने, शृंगार का सामान, मेहंदी, मिठाई और फल आदि भेजे जाते हैं।


कार्यक्रम को सफल बनाने में उर्मिला, सुशीला, गुरमीतजी,बबीता जी, मनप्रीत, सुरेखा मीरा, पार्वती, डिंपल, दिप्ती चानु नीतु एवं प्रभा इनका विशेष सहयोग रहा।

Related Posts