जांजगीर चांपा जिले के बलौदा पुलिस ने ट्रेलर वाहन में भरे कोयला की नापतौल में हेरा फेरी करने के मामले में कांटा ऑपरेटर नागेश्वर कश्यप को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी ने 5 टन कोयला कीमत 24 हजार रुपए की धोखाधडी की है।
थाना प्रभारी अशोक वैष्णव ने बताया कि कोलावरी के ट्रांसपोर्ट डिविजन मैनेजर पंकज कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी,, ट्रेलर वाहन में भरे कोयला की नापतौल में कांटा ऑपरेटर नागेश्वर कश्यप चालकों से मिली भगत कर कम तौल कोयले को सही तौल की पर्ची जारी कर 5 टन कोयला कीमत 24 हजार रुपए की हेरा फेरी की गई है। जिसपर धारा 316(4),3,5 BNS का अपराध दर्ज किया गया। जिसपर मौके पर पुलिस टीम पहुंची और संस्थान के लगाए गए सीसीटीवी कैमरा एवं कांटा पर्चा का जांच करने पर आरोपी नागेश्वर कश्यप और दो अन्य वाहन चालकों से मिलकर कोयला की हेरा फेरी की है। पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया है जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। वही दो अन्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।
