Big Breaking कार और ट्रक में जोरदार भिड़ंत 06 लोगों की मौके पर ही मौत, 01 गंभीर, पुलिस टीम पहुंची मौके पर
राजनांदगांव। शुक्रवार की सुबह कार और ट्रक जोरदार भिड़ंत हो गई इस घटना में मौके पर ही 06 लोगों की मौत हो गई, वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया है, घटना की जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह नागपुर की तरफ से कार राजनांदगांव की ओर जा रही थी कार ट्रक के साथ टकरा गई जिसे यह पूरा घटना हुआ पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है की राजनांदगांव जिले के बागनदी थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क चिरचारी नेशनल हाईवे चौराहे के पास हुए सड़क हादसे में कार सवार 6 युवकों की मौत हो गई,जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है।
बताया जा रहा है की मध्यप्रदेश के कार में 7 लोग सवार थे,जो नागपुर की तरफ से राजनांदगांव की ओर जा रहे थे, इसी बीच कार और ट्रक की टक्कर हो गई, इस हादसे में 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई,वहीं चालक को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया,पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच बागनदी थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।
बागनदी थाना प्रभारी विजय मिश्रा ने बताया कि कार और ट्रक में भिड़ंत हो गई जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है सभी मध्य प्रदेश इंदौर क्षेत्र के रहने वाले हैं जो की उज्जैन से दर्शन कर जगन्नाथ पुरी जा रहे थे इस दौरान सड़क चिरचारी के पास यह पूरा हादसा हुआ फिलहाल मृतकों और घायल के संबंध में जानकारी जुटा जा रही है जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा आज सुबह लगभग 5 बजे के आसपास यह पूरा घटनाक्रम हुआ है जान जारी है।
24
