कोरबा । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की ग्राम पंचायत पसान बस्ती में शनिवार की रात को एक दंतैल हाथी घुस आया, जिससे वहां के निवासियों में खौफ का माहौल बन गया. हाथियों ने तीन घंटे तक बस्ती में विचरण किया, और ग्रामीणों के घर ,दीवाल, लोहे की शटर ,मोटरसाइकिल ,एवं कार को निशाना बनाया लोग डरकर अपने घरों की छतों पर चढ़कर अपने आपको सुरक्षित करने को मजबूर हो गए.
पसान के वार्ड नं 08 के पंच की कार को हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद वही एक किसान के घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखा गया और रात भर जागते रहे कई लोग दूसरे के घर छत में जाकर रात गुजारे।
हॉस्पिटल की स्टॉफ नर्स के एक आटा चक्की के दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसा और धान को खा गया।
ग्रमीणो ने बताया कि हाथी गांव के अंदर बस्ती में जैसे ही घुसा वैसे ही उसकी दहाड़ सुनकर कर हड़कंप मच गया और सभी ग्रामीण घर से बाहर निकाल कर बस्ती के गलियों में आगे जहां हाथी को भगाने वन विभाग के कर्मियों के साथ प्रयास किया जा रहा था हाथी के पीछे पूरे बस्ती वाले भाग रहे थे जहां हाथी भी ग्रामीणों को दहाड़ते हुए दौड़ाया जहां कई बार ग्रामीण बाल बाल बच गए। वहीं कई लोग वीडियो बनाने और सेल्फी लेने के चक्कर में हाथी के चपेट में आने से बच गए नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी। डंटील हाथी ने गांव में लोगो के नुकसान के साथ-साथ फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
पसान के डिप्टी रेंजर ईश्वर दास मानिकपुरी ने बताया कि शनिवार की बीती रात पसान क्षेत्र में विचरण कर रहा दंतैल जो पसान बस्ती प्रवेश कर रहा था ,उसे जंगल की ओर खदेड़ा गया , सिर्फ आटा चक्की के शटर को कुछ नुकसान पहुंचा हाथी पर नजर रखी गई है वहीं ग्रामीण को भी समझाइए दी जा रही है।
