मछलियों से भरी पिकअप पलटी, बाल-बाल बची चालक की जान, हादसे के बाद सड़क में मछलियों की मची लूट….पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

कोरबा. अंचल के सर्वमंगला-कनेवरी मार्ग पर जोड़ा पुल से कुछ दूरी पहले एक चार पहिया वाहन पलट गया। वाहन में भारी मात्रा में मछलियां लोड थीं। हादसे में वाहन चालक व उसमें सवार अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
बताया जा रहा है कि वाहन के पलटते ही मछलियों से भरी बोरियां सड़क पर बिखर गईं। मौके पर गुजर रहे राहगीरों और आसपास के लोगों ने सड़क पर बिखरी मछलियां उठानी शुरू कर दीं। इस तरह घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई है।
वही इस हादसे में वाहन चालक को मामूली चोट आई है बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ है जहां मोड होने के कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और पलट गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सर्वमंगला-कनेवरी मार्ग बनने के बाद से इस मार्ग पर तेज रफ्तार से वाहन चलाने की प्रवृत्ति बढ़ गई है। आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं जिनमें या तो वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं या फिर वाहन चालक व सवार घायल हो रहे हैं। लोगों ने प्रशासन से इस मार्ग पर गति सीमा निर्धारण और नियमित गश्त की मांग की है। ताकि वाहनों की रफ्तार कम हो सके और लोग हाथ से का शिकार होने से बचे।
इस मामले में हमने संबंधित थाना उरगा से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि घटना की कोई जानकारी थाने में नहीं आई है शिकायत आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts

Leave a Comment