बस की ठोकर से एक की मौत, एक घायल, भागते ड्राइवर का वीडियो वायरल

by Kakajee News

 

सुकमा- सुकमा जिले के पाकेला के पास शनिवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान यात्री बस के वाहन चालक और सहयोगी की अमानवीयता देखने को मिली जहां घायल पड़े युवक को अस्पताल पहुंचाना छोड़ यात्री बस के चालक और सहयोगी यात्रियों समेत बस को छोड़कर जंगलों की ओर भाग गए जिसका वीडियो ग्रामीण के द्वारा बनाया गया । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घायलों की मदद करने के बजाय बस चालक और कंडक्टर ने यात्रियों समेत वाहन छोड़ दिया और जंगल की ओर भाग निकले उनकी अमानवीयता ने सभी को झकझोर दिया । स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी समझदारी दिखाते हुए घायल युवक को मोटरसाइकिल पर अस्पताल पहुंचाया । पहले छिंदगढ़ में उसका प्राथमिक उपचार किया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल सुकमा रेफर करना पड़ा। घटना उस समय हुई जब जगदलपुर से सुकमा की ओर आ रही यात्री बस ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी। वहीं मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। ग्रामीणों ने चालक और कंडक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है । इस घटना ने फिर से बस संचालन और सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि यात्रियों की जिम्मेदारी निभाने वाले ही अगर मुसीबत में सबसे पहले भाग जाएं, तो यह समाज और व्यवस्था के लिए बेहद शर्मनाक है।

Related Posts

Leave a Comment