244
रायपुर । शहर के आउटर कालोनियों के सुने मकानों को बना रहे है अपना निशाना , सरोना के अरिहंत नगर निवासी स्टील फैक्ट्री में परचेस ऑफिसर वी आर पटनायक के घर चोरों का धावा…. घर का ताला तोड़कर घर की अलमारी काटकर 120 ग्राम सोना और 200 ग्राम चांदी के जेवर ले उड़े चोर… चोरी गए जेवरात की कीमत करीब 10 लाख रुपये…. ताला लगाकर परिवार को लेने हैदराबाद गये थे वी आर पटनायक…. CCTV में कैद हुई चोरी की वारदात…. आमानाका थाना इलाके का मामाला….
