शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 50 लाख की ठगी करने वाला गिरोह पकड़ाया, दो आरोपी किए गिरफ्तार, डॉक्टर से की थी ठगी

by Kakajee News

बालोद। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से) के मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक बालोद योगेश कुमार पटेल (भा.पु.से) के निर्देशन में बालोद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले की साइबर सेल और थाना बालोद की टीम ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शेयर ट्रेडिंग में अधिक लाभ देने का लालच देकर बालोद के एक निजी अस्पताल के डॉक्टर से करीब 50 लाख 38 हजार रुपए की ठगी की थी।
27 मार्च 2025 को पीड़ित डॉक्टर (उम्मीद हॉस्पिटल, बालोद) ने थाना बालोद में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी से 10 फरवरी 2025 के बीच शेयर ट्रेडिंग ग्रुप में जोड़े जाने के बाद अलग-अलग राज्यों के कई बैंक खातों में UPI और RTGS के जरिए कुल 50,38,206 रुपये जमा करवाए गए, लेकिन उसके बाद उन्हें धोखा दिया गया। इस पर थाना बालोद में अपराध क्रमांक 147/25 धारा 318(4) बीएनएस दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
मामले की गंभीरता देखते हुए एसपी बालोद ने थाना व साइबर सेल की विशेष टीम गठित की। तकनीकी जानकारी, बैंक खातों और शेयर ट्रेडिंग ऐप की गहन जांच के बाद टीम को आरोपियों के बारे में ठोस सुराग मिला। इसके बाद टीम को मुंबई और औरंगाबाद भेजा गया। वहां स्थानीय मुखबिर और पुलिस की मदद से घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया।
प्रेम जाधव पिता अशोक जाधव, उम्र 23 वर्ष, निवासी जवाहर कॉलोनी, बोधनगर, थाना जवाहर नगर, जिला औरंगाबाद (महाराष्ट्र)
गौरव गणेश जाधव पिता गणेश जाधव, उम्र 19 वर्ष, निवासी जवाहर कॉलोनी, बोधनगर, थाना जवाहर नगर, जिला औरंगाबाद (महाराष्ट्र) आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल फोन, पांच एटीएम कार्ड और एक पैन कार्ड जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
शेयर ट्रेडिंग ठगी के इन दोनों आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिन्हा, साइबर सेल प्रभारी सउनि. धरम भुआर्य, प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेंद्र, योगेश सिन्हा, यज्ञदत्त ठाकुर, आरक्षक पुरण देवांगन, भोप साहू, राहुल मनहरे, विपिन गुप्ता, आकाश दुबे, योगेश पटेल, गुलझारी साहू, बनवाली साहू एवं साइबर सेल टीम का विशेष योगदान रहा।

Related Posts

Leave a Comment