पुलिस को मिला नक्सलियों का जखीरा, हुआ जब्त, मशीनों से लेकर हथियारों को बनाने का होता था काम

by Kakajee News

 

जगदलपुर. पुलिस के द्वारा लगातार नक्सलियों के खिलाफ मुहिम चला रही है, जिसमें लगातार सर्चिंग अभियान अंदरूनी इलाको में काफी बढ़ा दिया गया है, इसी तारतम्य में पुलिस को एक ओर बड़ी सफलता मिली है, जहाँ पुलिस को ओड़िसा और आंध्रप्रदेश के बॉर्डर में नक्सलियों के डंप को बरामद किया है, इस कारखाना में नक्सलियों के द्वारा मशीनों को बनाने से लेकर रिपेयरिंग का काम किया जाता था,
बता दे कि पुलिस को ओडिशा और आंध्रप्रदेश के बॉर्डर में नक्सलियों का डंप मिला है, नक्सलियों के द्वारा इस कारखाना में हथियारों की रिपेयरिंग और मशीनों के मेंटेनेंस का काम किया जाता था, पुलिस ने इस डंप को मधुमाल के जंगलों से जब्त किया है, विस्फोटक और हथियार का जखीरा को पुलिस ने बरामद कर लिया है, नक्सलियों ने इस कारखाने को ओडिशा के रिजर्व फॉरेस्ट एरिया में बनाया था, नक्सलियों ने अपने बनाये हुए हथियारों के साथ ही विस्फोटक को छुपाने का नया ठिकाना बनाया था, लेकिन उसे भी पुलिस जवानों ने खोज निकाला, पुलिस को मौके से केवल समान ही बरामद हुआ, नक्सलियों को जब इस बात की जानकारी मिली तब तक वे समान छोड़कर फरार हो चुके थे, इस डंप में पुलिस जवानों को आईईडी, डेटोनेटर, कॉर्डेक्स वायर और जनरेटर सहित काफी सामान मिला है, आंध्र-ओडिशा बॉर्डर स्पेशल जोनल कमेटी के नक्सली इस इलाके में काफी सक्रिय चल रहे थे, लेकिन पुलिस जवानों ने नक्सलियों के मंसूबे को नाकामयाब करते हुए सभी सामान को जब्त कर लिया है,
बता दे कि एक बार फिर इस इलाके में अपना आधार मजबूत करने की कोशिश में जुटे नक्सलियों को फोर्स के जवानों ने पटखनी दी है,

Related Posts

Leave a Comment