धमतरी से परविंदर सिंह खालसा गिरफ्तार, भरण–पोषण मामले में कोर्ट का गैर-जमानती वारंट था जारी

by Kakajee News

 

धमतरी। भरण–पोषण (17,50,000रु )के मामले में जारी गैर-जमानती वारंट (NBW) के चलते पुलिस ने परविंदर सिंह खालसा, पिता अजीत सिंह खालसा, निवासी कालटेक्स पेट्रोल पंप के पीछे, बस्तर रोड, धमतरी को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार आरोपी लंबे समय से कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रहा था, जिस पर न्यायालय ने NBW जारी किया था। वारंट की तामिली हेतु धमतरी पुलिस सक्रिय थी।

गिरफ्तारी की कार्रवाई में प्रधान आरक्षक लोमश सिंह राजपूत, आरक्षक कमलेश यादव एवं उनकी टीम ने की, जिन्होंने आरोपी को धमतरी में दबोचकर विधि अनुसार आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। न्यायालय से उन्हें जेल दाखिल किया गया।

Related Posts

Leave a Comment