रायगढ़: बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत, 6 घायल – बस चालक की हालत गंभीर

by Kakajee News

 

रायगढ़। रायगढ़–लाखा मार्ग पर आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें जोशी बस और एक तेज रफ्तार ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं, जबकि बस चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रायगढ़ से कापू जा रही जोशी बस जैसे ही लाखा के पास पहुंची, सामने से आ रहे ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल भेजा गया। कई यात्री हादसे में बाल-बाल बच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Related Posts

Leave a Comment