ओवरेटेक करते समय कंटेनर की नीचे आई बाइक, तीन लोगों की मौत

by Kakajee News

सागर । सागर जिले में नेशनल हाइवे 26 पर शनिवार दोपहर 12.30 बजे के करीब ओवरटेक के चक्कर में एक बाइक कंटेनर की नीचे आ गई। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतक केसली ब्लॉक के खमरिया गांव के बताए जा रहे हैं। अभी उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। सूचना मिलने के बाद गौरझामर पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक शनिवार को दोपहर सागर से देवरी की ओर कंटेनर जा रहा था। पीछे से बाइक सवार भी आ रहा था। रानगिर की पहाड़ी के आगे गुरु चौपड़ा के पास बाइक सवार ने कंटेनर को ओवर टोक करने की कोशिश की। इसी प्रयास में वह कंटेनर की नीचे आ गया। कंटेनर की नीचे आते ही तीनों की मौत हो गई।

कंटेनर के नीचे दबकर लंबी दूर तक घिसटी बाइक
कंटेनर को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक नीचे आ गई। बाइक कंटेनर की नीचे इस तरह फंस गई कि वल लंबी दूरी तक घिसटती रही। वहीं बाइक सवार दो युवकों व एक महिला कंटेनर के नीचे दबकर क्षतविक्षत हो गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। लोगों का कहना है कि गुरु चौपड़ा का क्षेत्र एक्सिडेंटल प्वाइंट के रूप में जाना जाता है। यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। यहां आगे से दो गांगों को जाना का रास्ता है, जहां अचानक दुर्घटनाएं होती रहती हैं। वहीं मौके पर तैनात गौरझामर थाने के आरक्षक प्रवेश कुमार का कहना है कि अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। कंटेनर को जब्त कर लिया है। उसके ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

Related Posts