सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले कांग्रेस के 23 नेता केसरिया पगड़ी बांधकर जम्मू में इकट्ठा हुए

by Kakajee News

जम्मू: आज जम्मू में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एकत्र हुए हैं, ये वो जी 23 नेता हैं जिन्होंने चिट्ठी लिखकर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल उठाए थे। जम्मू में जो नेता एकत्र हुए हैं।उनमें वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, राजबब्बर, भूपेंद्र सिंह हुड्डा जैसे नेता शामिल हैं। इस अवसर गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘मैं राज्यसभा से रिटायर हुआ हूं, राजनीति से रिटायर नहीं हुआ और मैं संसद से पहली बार रिटायर नहीं हुआ हूं।’
देश के जाने माने वकील और पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल के तेवर भी इस दौरान कुछ तल्ख दिखे।उहोने कहा, ‘सच बोलने का मौका है और आज सच ही बोलेंगे। सच्चाई ये है कि कांग्रेस पार्टी हमें कमजोर होती दिखाई दे रही है और इसलिए हम यहां इकट्ठा हुए हैं। हमें इकट्ठा होकर पार्टी को मजबूत करना है। गांधी जी सच्चाई के रास्ते पर चलते थे, हमें इकट्ठा होकर इसे मजबूत करना है। हम नहीं चाहते थे कि गुलाम नबी आजाद साहब को संसद से आजादी मिले। कपिल सिब्बल ने आगे कहा, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि गुलाम नबी आजाद जैसे लोगों के अनुभव को कांग्रेस पार्टी इस्तेमाल क्यों नहीं कर पा रही है।’ वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कहा, ‘हममें से कोई ऊपर से नहीं आया। खिड़की या रोशनदान से नहीं आया। सब दरवाजे से आए हैं, चलकर आए हैं। छात्र आंदोलन से आए हैं। युवक आंदोलन से आए हैं। यह अधिकार मैंने किसी को नहीं दिया कि मेरे जीवन में कोई बताए कि हम कांग्रेसी हैं कि नहीं है।

Related Posts

Leave a Comment