रायगढ़।व्यापारी ही होता है जो सरकार को अपना भरपूर टैक्स देकर देश की सेवा में अपना बहुत बड़ा योगदान देता है
**व्यापारी ही होता है जो हर वक्त हर समाज की जन भावनाओ से जुड़ कर कर सामाजिक सेवा में समर्पित रहता है
**व्यापारी ही होता है जो हर धार्मिक जलसा में आर्थिक सहयोग देकर जलसे में जान लाता है
व्यापारी ही होता है जो अपनी खुशियां काट काट कर पैसे जोड़ता है और पूरी ईमानदारी से हर प्राकृतिक विपत्तियों में प्रशासन एवं समाज के साथ सबसे पहले आकर खड़ा होता है l
तो क्या हमे व्यापारियों का मजबूत सगठन चाहिए जो हर वक्त मजबूती के साथ हम मेहनत करने वाले व्यापारियों के साथ खड़े होकर कंधे से कंधा मिलाकर हमे हर तरह का सरक्षण दे सके*
ऐसे ही हमारे लिए योद्धा के रूप में हमेशा साथ खड़े होने वाले युआ ब्यावसायी एवं समाज सेवी
व्यापारी एकता पैनल से प्रत्यासी
प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील अग्रवाल
प्रदेश मंत्री शक्ति अग्रवाल
को हम अपना अमूल्य वोट देकर एक नई ऊर्जा भरने के साथ हमारे व्यापारी संगठन को हमे मजबूती देने का समय आ गया है
वोटिंग – 17 मार्च बुधवार
स्थल – इंडियन स्कूल T V टावर
समय – 10 AM से 5 PM
फिर से कहेंगे बार बार कहेंगे व्यापारी एकता जिंदाबाद
243
