रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों मिली हार पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा- पहला मैच नहीं, टूर्नामेंट जीतना ज्यादा महत्वपूर्ण

by Kakajee News

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन की शुरुआत मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी नहीं रही। टीम को टूर्नामेंट के पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। टॉस गंवाकर मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। जिसके जवाब में आरसीबी की टीम ने एबी डिविलियर्स (48) और ग्लेन मैक्सवेल (39) की पारियों की बदौलत 160 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। हालांकि, कप्तान रोहित शर्मा टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट नजर आए और उन्होंने कहा कि चैंपियनशिप को जीतना ज्यादा महत्वपूर्ण है, पहले मैच को नहीं।
मुंबई की टीम ने लगातार 9वीं बार आईपीएल में अपने पहले मैच में हार का सामना किया है। बैंगलोर के खिलाफ मिली हार के बाद कप्तान ने कहा, ‘चैंपियनशिप जीतना महत्वपूर्ण है, पहला मैच नहीं। बहुत अच्छा मुकाबला रहा। हमने उन्हें आसानी से नहीं जीतना दिया। हालांकि हम अपने स्कोर से खुश नहीं थे। हमने 20 रन कम बनाए। हमने कुछ गलतियां की लेकिन ऐसा होता है। हमें उन्हें भूलकर आगे बढ़ना होगा। पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी और हमें अगले कुछ मैचों में इस पर सोचना होगा।
रोहित ने एबी डिविलियर्स की तारीफ करते हुए कहा, ‘एबी लाजवाब थे और उन्होंने टीम को जीत दिलाई। आप ऐसा कह सकते हैं कि इंटेंसिटी आने में समय लगता है। लेकिन, काफी नए चेहरे हैं। काफी खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे थे, तो हमको एक-दूसरे को जानने का मौका नहीं मिला है। उस टीम के लिए मुश्किल होता है, जिसका होम रिकॉर्ड काफी अच्छा होता है, लेकिन हम काफी भाग्यशाली है कि मैदान पर हैं और भारत के लोगों के चेहरे पर मुस्कान लेकर आ रहे हैं। देश मुश्किल समय से गुजर रहा है।’

Related Posts