पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने दुष्कर्म पर दिया बयान, सिद्धार्थ शुक्ला ने ऐसे किया रिएक्ट

by Kakajee News

बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सिद्धार्थ अक्सर मनोरंजन की दुनिया के अलावा भी अन्य मुद्दों पर अपनी राय एक दम बेबाकी से रखते हैं। ऐसे में इस बार सिद्धार्थ ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistani Prime Minister Imran Khan) के बयान पर प्रतिक्रिया दी है।

क्या है इमरान खान का बयान
दरअसल द न्यूयॉर्क टाइम्स के एक आर्टिकल के मुताबिक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दुष्कर्म के मुद्दे पर एक बयान दिया। इमरान ने महिलाओं की ड्रेसिंग पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘हर आदमी के पास विल पावर नहीं होता अगर आप समाज में अश्लीलता फैलाएंगे तो इसके परिणाम बुरे ही होंगे।’

नपुंसक बना दिया जाए
सिद्धार्थ शुक्ला ने द न्यूयॉर्क टाइम्स के ट्वीट पर इमरान खान को करारा जवाब दिया है। सिद्धार्थ ने लिखा, ‘वाह रे वाह दुनिया वालों, अगर ऐसा है तो फिर जिन पुरुषों में विल पावर की कमी है उन्हें नपुंसक ही क्यों न बना दिया जाए।’ सिद्धार्थ के इस ट्वीट को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।

फैन को दिया जवाब
सिद्धार्थ के ट्वीट पर कई फैन्स ने रिएक्ट किया। इस बीच एक पाकिस्तानी फैन ने कहा कि इमरान खान को गलत तरीके से कोट किया गया है। इस पर सिद्धार्थ ने जवाब देते हुए लिखा, ‘अच्छी बात है अगर ये उन्होंने यह नहीं कहा है तो उन्हें न्यूयॉर्क टाइम्स पर मानहानि का मुकदमा करना चाहिए क्योंकि यह बहुत ही बुरी बात है और यह उनके देश और उनकी छवि को खराब कर रहा है।

Related Posts

Leave a Comment