संस्कार स्कूल आज जिस मुकाम पर वो पैरेंट्स के सहयोग से= रामचंद्र
ऑनलाइन हुआ 14वा स्थापना दिवस समारोह
बच्चों व अभिभावकों ने अपने-अपने घरों से लिया स्पर्धा में भागीदारी

by Kakajee News


रायगढ़। शहर की प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल ने रविवार को अपना 14वां स्थापना दिवस उत्साहपूर्ण माहौल में सादगी से मनाया। इस अवसर पर वर्चुअल कार्यक्रम में संस्था के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा व प्राचार्य श्रीमती रश्मि शर्मा ने छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को स्कूल के स्थापना दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी और कहा कि आप सबके विश्वास व सहयोग से हमारी संस्था निरंतर प्रगति व विकास के नए सोपान तय कर रही है। आज हम अपनी स्थापना के 14 साल पूरा कर रहे हैं। इन 14 सालों में हमने अनेक उपलब्धियां हासिल की। हमें अभी और भी आगे जाना है और पूरे देश में संस्कार स्कूल की एक अलग पहचान बनानी है। हम आप सबको विश्वास दिलाते हैं कि शिक्षा व बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हम निरंतर प्रयास करते रहेंगे।
पूर्व में संस्कार पब्लिक स्कूल का स्थापना दिवस स्कूल परिसर में ही धूमधाम से मनाया जाता था, लेकिन पिछले दो साल से कोरोना के कारण भव्य रूप से कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पा रहा है, लेकिन जिस तरह से पढ़ाई व अन्य एक्टिविटीज ऑनलाइन व वर्चुअल स्वरूप में जारी है, उसी तरह स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों व उनके अभिभावकों के लिए फैंसी ड्रेस, नृत्य, गीत, पोस्टर मैकिंग, स्लोगन सहित अनेक स्पर्धाएं आयोजित की गईं, जिसमें बच्चों ने उत्साह से हिस्सा लिया। अपने-अपने घरों से बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। इस दौरान बच्चे अपने माता-पिता के साथ अलग-अलग वेशभूषा धारण कर सामने आए, जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों की संस्कृति की झलक देखने को मिली। किसी ने पंजाबी, तो किसी ने राजस्थानी वेशभूषा में लुभाया। अपनी फोटो व वीडियो सोशल साइट्स पर अपलोड की, जिसकी शहरवासियों ने भरपूर सराहना की। बच्चों ने मनमोहन नृत्य प्रस्तुत किए और कविता प्रस्तुत की। इसी तरह कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, जिसमें अभिभावकों ने भी उत्साह से भागीदारी निभाई और स्कूल की इस पहल की सराहना की।
स्लोगन व पोस्टर मेकिंग में उकेरी अपनी भावनाएं
स्थापना दिवस पर बच्चों के लिए स्लोगन व पोस्टर मेकिंग स्पर्धा आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने उत्साह से हिस्सा लिया और अपनी भावनाओं को सबके सामने रखा इसमें संस्कार स्कूल की पढ़ाई व अन्य गतिविधियों की विशेषता बताते हुए बच्चों ने स्लोगन बनाए। पोस्टर के माध्यम से भी संस्कार स्कूल की श्रेष्ठता को उकेरा। एक्टिंग डायरेक्टर सी पी देवांगन और सभी शिक्षको ने सभी को सराहा और बधाइयां दी।

Related Posts