पूनम सोलंकी के प्रयास से भाजपा पार्षदों ने दी पार्षद निधि से दो वेंटिलेटर, नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा पार्षदों का जताया आभार

by Kakajee News

रायगढ नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी के अपील और सफल प्रयास का परिणाम भाजपा पार्षदो द्वारा अपने निधि से 2 वेंटिलेटर सर्वप्रथम प्रदान किया जो वर्तमान समय मे कोविड मरीजो के लिये वरदान से कम नही है,एक तरफ मरीजो को निजी अस्पतालों में बेड तक नही मिल रहा है वही प्रशासन महामारी से निपटने प्रतिदिन हरसंभव प्रयास कर रहा है जिला कलेक्टर भीम सिंह के मार्गदर्शन में नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय अपने निगम के अधिकारियों को भी समाजसेवियों से संपर्क साधे रहने निर्देशित कर रहे है उसी क्रम में निगम के पी आर ओ दीपक आचार्य ने नेता प्रतिपक्ष से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि कलेक्टर एवम आयुक्त के मार्गदर्शन में जल्द ही 2 वेंटिलेटर की सुविधा प्रदान की जाएगी।कोरोना की द्वितीय लहर खतरनाक है और आम जनता इससे प्रभावित हो रही है l गंभीर मरीजों के इलाज हेतु वेंटिलेटर की आवश्यकता को देखते हुए भाजपा पार्षदों द्वारा अपनी पार्षद निधि से दो वेंटिलेटर क्रय किये जाने की सहमति दी गई है l सहमति प्रदान करने वाले भाजपा पार्षदों में नेता प्रतिपक्ष पूनम दिबेश सोलंकी वार्ड नंबर 18 के अलावा,शैल कौशलेष मिश्रा वार्ड नंबर 22,नवधा परदेशी मिरी वार्ड नंबर 37,रिमझिम मुक्तिनाथ वार्ड नंबर 30, ईश कृपा तिर्की वार्ड नंबर 3, पुष्पा निरंजन साहू वार्ड नंबर 34, सुमित्रा खोलू सारथी वार्ड नंबर 5, नारायण पटेल वार्ड नंबर 45, मोहम्मद नवाब वार्ड नंबर 10 शामिल है l
नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी ने बताया कि वैश्विक महामारी के चपेट में ईश्वर किसी को न लाये,हम स्वयं भुक्तभोगी है मनोबल अडिग रखकर इस लड़ाई को अकेले लड़नी होती है डॉक्टर की सलाह के साथ शासन के दिशा निर्देशों का पालन नितांत आवश्यक है,हमने कलेक्टर एवं आयुक्त सर के मार्गदर्शन में कोरोना मरीजों की जरूरतों को देखते हुए 9 पार्षद अपनी निधि से दो वेंटिलेटर लगभग बीस लाख रुपए की लागत से क्रय करने हेतु निगम आयुक्त को सहमति प्रदान की है lसंकट की इस घड़ी में भाजपा पार्षदो के अविस्मरणीय योगदान के लिये मैं आभार प्रकट करती हूँ ।
नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बताया कि कलेक्टर सर के निर्देशन में महामारी से निपटने पूरा प्रशासनिक अमला के साथ नगर निगम भी अपनी जिम्मेदारी को लेकर तटस्थ है, अधिकारी कर्मचारी के साथ शहर के समाजसेवी एवं निगम के जनप्रतिनिधियो ने भी अपने स्तर पर सहयोग का कदम बढ़ाया है उसी क्रम में 9 पार्षद नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी समेत भाजपा पार्षदो ने 2 वेंटिलेटर देने सहमति दी है जिसे जल्द ही साकार रूप दिया जाएगा।जो कोविड के मरीजो के लिये वरदान साबित होगा।

Related Posts