भभुआ/ कैमूर। स्कॉर्पियो व बोलेरो सवार से लूटपाट मामले में अंतर्राजीय सरगना समेत पांच शातिर लुटेरों को कैमूर पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। जिनके पास से लूटी गयी 6 मोबाईल बरामद किया गया है। इसकी जानकारी कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद प्रेसवार्ता कर दी। उन्होंने बताया है कि बीते 11 अगस्त को मोहनिया थाना क्षेत्र के आरा मोहनिया मुख्य मार्ग पर ग्राम कटराकला के पास एक साथ आ रही है स्कार्पियो एवं एक बोलेरो गाड़ी से लगभग 46 हज़ार कैश एवं 6 मोबाइल की लूटपाट हुई थी। इस मामले में मोहनिया थाना में कांड संख्या अज्ञात अपराधियों के खिलाफ दर्ज किया गया था।
#लूटकांड का उद्भेदन के लिए टीम का हुआ था गठन – इस कांड के उद्भेदन के लिए एक टीम गठित की गई और वैज्ञानिक अनुसंधान से इस घटना का सफल उद्भेदन किया गया। इस कांड में संलिप्त सरगना समेत अभी तक कुल 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें सुनील राम पिता स्वर्गीय मुखलाल राम ग्राम हरिहर उदाना टोला, संगबा थाना टंडवा जिला औरंगाबाद, विनय पासवान पिता चंदेश्वर पासवान ग्राम खपरा थाना अकोढ़ी गोला जिला रोहतास, प्रेम कुमार उर्फ प्राण पिता शंकर यादव ग्राम बड़हार थाना मुफस्सिल सासाराम जिला रोहतास एवं नीतीश कुमार पिता राघव सिंह ग्राम बेलाई थाना नवीनगर जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें सभी का अपराधिक इतिहास है।
#एनएच 2 पर करते है लूटपाट
एसपी ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़ा गिरोह एक अंतरराज्यीय लूटपाट का गिरोह है। जो बिहार के औरंगाबाद, रोहतास व कैमूर इत्यादि जिलों की अलावे झारखंड के पलामू जिला में भी सक्रिय है। जो लुटेरों डकैतों का एक गिरोह बनाकर एन एच 2 पर लूटपाट किया करते हैं।
#गोली मारकर व पंचर कर की थी लूटपाट -एसपी ने बताया कि बीते 11 अगस्त की रात में आरा-मोहनिया मुख्य मार्ग पर ग्राम कटराकला के पास एक साथ आ रही स्कॉर्पियो एवं एक बोलेरो गाड़ी की टायर में गोली मार व पंचर कर अपराधियों ने लगभग 46 हज़ार रुपये एवं 6 मोबाइल की लूटपाट की थी। जिसमें से लूटी गई उक्त कांड की तीन मोबाइल सहित उक्त सभी अपराध कर्मियों को लूट के तीन अन्य मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
#अपराधी लूटी गई बाइक व मोबाइल बेच देते थे ऑनलाइन
गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस को बताया है कि लूटी गई बाइक, मोबाइल को ऑनलाइन बेच दिया जाता था। शराब का धंधा करने वाले को व्हाट्सएप के माध्यम से बेचते थे। वही एक आरोपित ने बताया कि उसने अब तक 13 लूटपाट कांडों में शामिल था। उनका गिरोह झारखंड के पलामू, डाल्टेनगंज, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता है।
#टवेरा व ब्रेजा लूटकांड में भी थी संलिप्तता – एसपी ने बताया कि सभी आरोपितों की संलिप्तता पूर्व में मोहनिया थाना क्षेत्र से हुई टवेरा लूटकांड एवं रोहतास जिले के संझौली थाना अंतर्गत ब्रेजा लूट कांड में भी पाई गई है। पुलिस के हत्थे चढ़े वाहन लूट कांड गिरोह का तार झारखंड के पलामू जिले के अलावे बिहार के रोहतास, औरंगाबाद और कैमूर में सक्रिय है। सभी गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजा जा रहा हैं।
#उद्भेदन टीम को किया जायेगा पुरस्कृत – एसपी ने बताया कि इस लूट कांड के सफल उद्भेदन टीम में शामिल डीआईयू प्रभारी संतोष कुमार वर्मा एवं थानाध्यक्ष मोहनिया उदयभानु सिंह के अलावे सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार सिंह को पुरस्कृत किया जाएगा। पुलिस निरीक्षक विंध्याचल प्रसाद मोहनिया एवं एसडीपीओ मोहनिया ने भी इस कांड में बेहतर कार्य किया है।