जशपुरर :- फरसाबहार विकासखंड के सीमावर्ती ग्राम पंचायत – कोहपानी के आश्रित ग्राम अबीरा में कई लोगों के बीमार होने की सूचना विधायक श्री यूडी मिंज को मिली उन्होंने तत्काल क्षेत्रीय बीडीसी शीला चौहान को भेज कर पता लगाने भेजा तो पता चला कि अबीरा के उरांव एवं पैंकरा बस्ती के कई लोग बीमार है जिनमे सर्दी , खांसी , बुखार एवं सरदर्द जैसे लक्षण दिख रहे थे।यह कोरोना के लक्षण जैसा दिख रहा था । बीडीसी शीला चौहान ने तत्काल इस बात से विधायक श्री यूडी मिंज जी को अवगत कराया कि वास्तव में वहां कोरोना प्रभावित लोग है जिनके जाँच की आवश्यकता है। विधायक श्री यूडी मिंज ने तत्काल इसकी सूचना एसडीएम चेतन साहू फ़रसाबहार ,बीएमओ को सूचित कर से मेडिकल टीम को भेज जांच कराने के आदेश दिए ।
ज्ञात हो किआज गांव के एक जागरूक व्यक्ति द्वारा यूडी मिंज विधायक एवं संसदीय सचिव को सूचना दी गई कि ग्राम पंचायत – कोहपानी के आश्रित ग्राम अबीरा में अधिकतम लोगो पे कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं वही जनपद पंचायत सदस्य शीला चौहान ने बताया वार्ड नम्बर 11,12,13,14 में लगभग 75 प्रतिशत लोगो को कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं । जिस पर विधायक श्री मिंज ने संज्ञान में लेते हुए आज मेडिकल टीम फ़रसाबहार के द्वारा स्कूल मैदान अबीरा में केम्प लगा कर शोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए उराँव बस्ती के 26 लोगो का एंटीजन टेस्ट
किया गया जिसमें 9 लोग पॉजेटिव पाए गए हैं। दूसरी पैंकरा बस्ती का जाँच किया जाना शेष है।
जिस बस्ती का कोरोना जांच किया गया वहां मेडिकल टीम अधिकारी कर्मचारियों ने पोसेटिव मरीजो को समझाइस देते हुए बताया की गर्म पानी ,काढा पीने,गर्म खाना खाएं की सलाह दी ।आस पड़ोस के लोगों को भी सलाह दिया कि वे सावधानी बरतें । उन्होंने कहा कि और लोगो पे लक्षण दिखने पर तत्काल नजदीकी अस्पताल जा कर जांच कराऐं एवं जिनका पॉजेटिव आया है उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ने पर कंट्रोल रूम में जानकारी देंने की बात कही ।