सड़क किनारे पानी पीता दिखाया प्यासा शेर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

by Kakajee News

सोशल मीडिया पर अक्सर कमाल की चीजे वायरल होती रहती है। इनमें अक्सर जंगली जानवरों की वीडियोंज लोगों को खूब पसंद आती है। फिर अगर वीडियो शेर की हो तो क्या कहने। ऐसा ही एक वीडियो हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर शेयर किया है जिसमें शेर जंगल के बीच मौजूद सड़क पर पानी पीता हुआ दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और शेर के पानी पीने के अंदाज की तारीफ कर रहे हैं। कुछ यूजर्स न लिखा कि अच्छी बात है शेर को प्यास लगी है, भूख नहीं। हर्ष गोयनका के ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ज्ञान की प्यास ही ऐसी प्यास है जो कभी नहीं बुझती है।

Related Posts

Leave a Comment

00:52